---विज्ञापन---

बड़ी खबर: 8 पूर्व नौसैनिकों पर लटकी मौत की तलवार हटेगी! कतर कोर्ट ने अपील स्‍वीकारी

Qatar court accepts India appeal against death penalty 8 ex Navy men: कतर की एक कोर्ट ने भारत की अर्जी स्वीकार कर ली है। ऐसे में उम्मीद लगाई जा रही है कि भारत के 8 पूर्व नौसैनिकों पर लटकी फांसी की तलवार हट सकती है।

Edited By : khursheed | Updated: Nov 24, 2023 10:22
Share :
India News in Hindi, Indian Navy Personnel in Qatar, Indian Navy Officers Death Sentence, BJP on Indian Navy Personnels, Indian Navy Officers News, Indian Navy News

Qatar court accepts India appeal against death penalty 8 ex Navy men: कतर से एक बड़ी खबर आ रही है। भारत के 8 पूर्व नौसैनिकों पर लटकी फांसी की तलवार हट सकती है। पिछले साल इन पूर्व नौसैनिकों को ग‍िरफ्तार किया गया था। अब कतर की कोर्ट मौत की सजा के खिलाफ दायर अपील पर सुनवाई करने को राजी हो गई है। कतर की अदालत ने पिछले महीने 26 अक्‍टूबर को इन भारतीयों को फांसी की सजा सुनाई थी।

विदेश मंत्रालय ने इस सजा पर हैरानी जताते हुए परिजनों को भरोसा दिलाया था क‍ि भारत सरकार सभी कानूनी विकल्‍पों को तलाश रही है। पिछले साल एक डिफेंस सर्विस प्रोवाइडर में काम करने वाले इन भारतीयों को गिरफ्तार किया गया था। तभी से इन लोगों को जेल में रखा गया है और इनके परिजनों को यह भी नहीं बताया जा रहा है कि इन्‍हें किस आधार पर गिरफ्तार किया गया है।

---विज्ञापन---

News24 अब WhatsApp पर भी, लेटेस्ट खबरों के लिए जुड़िए हमारे साथ

N24 Whatsapp Group

---विज्ञापन---

दोहा से किया गया गिरफ्तार

कैप्‍टन नवतेज सिंह ग‍िल, कैप्‍टन बीरेंद्र कुमार वर्मा, कैप्‍टन सौरभ वशिष्‍ठ, कमांडर अमित नागपाल, कमांडर पुरेंदु तिवारी, कमांडर सगुनाकर पकाला, कमांडर संजीव गुप्‍ता और सेलर राजेश को साल 2022 में दोहा ग‍िरफ्तार किया गया था। जानकारी के अनुसार,  सभी पूर्व नौसेना अधिकारियों का भारतीय नौसेना में 20 वर्षों तक का विशिष्ट सेवा रिकॉर्ड है और उन्होंने बल में प्रशिक्षकों सहित महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है।

ये भी पढ़ें: कोरोना के बाद चीन में एक और खतरनाक महामारी? मरीजों से भरे अस्पताल, तेजी से फैलता देख स्कूल बंद

बता दें कि हिरासत में लिए गए पूर्व अधिकारियों में से एक की बहन मीतू भार्गव ने अपने भाई को वापस लाने के लिए सरकार से मदद मांगी थी। 8 जून को एक्स पर एक पोस्ट में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हस्तक्षेप करने की अपील की थी। उन्होंने पोस्ट में प्रधानमंत्री मोदी से कहा कि मैं फिर से हमारे माननीय प्रधानमंत्री से हाथ जोड़कर अनुरोध करती हूं कि अब समय आ गया है कि उन सभी को बिना किसी देरी के तुरंत भारत वापस लाया जाए।

ये भी पढ़ें: डबलिन में तीन बच्चों पर चाकू से हमले के बाद भड़की हिंसा, लोगों ने बस, कार और ट्रेन में लगाई आग, देखिए Video

HISTORY

Edited By

khursheed

First published on: Nov 24, 2023 09:51 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें