---विज्ञापन---

कोरोना के बाद चीन में एक और खतरनाक महामारी? मरीजों से भरे अस्पताल, तेजी से फैलता देख स्कूल बंद

China Pneumonia Outbreak: चीन के अधिकारियों का कहना है कि कोरोना के प्रतिबंध हटाए जाने की वजह से कई बीमारियां फैल रही हैं।

Edited By : Shubham Singh | Updated: Nov 24, 2023 16:22
Share :

China Pneumonia Update: चीन में एकबार फिर से एक रहस्यमयी बीमारी फैलने लगी है। ये बीमारी बच्चों को अपनी चपेट में ले रही है और वहां अस्पताल मरीजों से भरे हैं। इसे रहस्यमयी निमोनिया बताया जा रहा है। चीन ने बच्चों में इन्फ्लूएंजा जैसी बीमारी फैलने की बात कही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बीमारी से बच्चों को सांस से संबंधित दिक्कतें हो रही हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने चीन से इस बारे में जानकारी देने को कहा है। कोरोना के बाद आई इस रहहस्यमयी बीमारी ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है। इसके मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। अभी तक इस बीमारी की पहचान नहीं हो पाई है।

कोरोना महामारी का खतरनाक मंजर देखने के बाद लोगों में इसे लेकर दहशत का माहौल है। चीनी समाचार चैनल के मुताबिक इस बीमारी का कोई नया लक्षण नहीं है। इसके लक्षण कोविड से मिलते जुलते हैं। अस्पतालों में मरीजों की इतनी लंबी लाइन लग गई है कि खड़े होकर देर तक इंतजार करना पड़ रहा है। सामने आए वीडियो में अस्पतालों में भीड़ देखी जा रही है। विश्व स्वास्थ्य संगठन इसके बारे में पूरी जानकारी चाहता है। WHO ने इसके लिए एडवाइजरी भी जारी की है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें-ODI World Cup 2023: भारत की हार पर ममता बनर्जी के बयान से भड़क जाएगी बीजेपी? कहा-पापियों ने…

---विज्ञापन---

कई जगह बंद किए गए स्कूल

सवाल है कि क्या कोविड 19 जैसी महामारी फिर से आने वाली है। यह रहस्यमयी निमोनिया बच्चों को तेजी से अपनी चपेट में ले रहा है। बता दें कि निमोनिया फेफड़ों को प्रभावित करता है। अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि यह कौन सा निमोनिया है। बताया जा रहा है कि इसका पहला केस उत्तरी हिस्से में पाया गया है। दुनिया के स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने इसे लेकर चिंता जताई है। कई जगह स्कूलों को भी बंद कर दिया गया है। चीन के अधिकारियों का कहना है कि कोरोना के प्रतिबंध हटाए जाने की वजह से कई बीमारियां फैल रही हैं। यह भी कहा जा रहा है कि यह बीमारी एक महामारी में बदल सकती है। हालांकि अभी अनुमान लगाने को जल्दीबाजी बताया गया है और सावधानी बरतने को कहा गया है।

ये भी पढ़ें-DeepFake: पीएम मोदी भी नहीं पहचान पाए अपना हमशक्ल, फर्जी नहीं था गरबा डांस वाला वीडियो? शख्स ने खुद बताया

HISTORY

Edited By

Shubham Singh

First published on: Nov 23, 2023 05:11 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें