---विज्ञापन---

कनाडा में पंजाब मूल के गैंगस्टर की गोली मारकर हत्या, टॉप गैंगस्टर्स की लिस्ट में था शामिल

Gangster Shot Canada: कनाडा में टॉप गैंगस्टर्स में शामिल पंजाब मूल के एक गैंगस्टर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वारदात के दौरान गैंगस्टर वैंकूवर शहर में एक शादी के रिसेप्शन पार्टी में शामिल होने गया था। मारे गए गैंगस्टर की पहचान 28 साल के अमरप्रीत समरा के रूप में की गई है। स्थानीय […]

Edited By : Om Pratap | Updated: May 29, 2023 14:59
Share :
Canada police, Punjab origin gangster, Amarpreet Samra, United Nations, Vancouver Police

Gangster Shot Canada: कनाडा में टॉप गैंगस्टर्स में शामिल पंजाब मूल के एक गैंगस्टर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वारदात के दौरान गैंगस्टर वैंकूवर शहर में एक शादी के रिसेप्शन पार्टी में शामिल होने गया था। मारे गए गैंगस्टर की पहचान 28 साल के अमरप्रीत समरा के रूप में की गई है।

स्थानीय समाचार पत्र वैंकूवर सन की रिपोर्ट के अनुसार, अमरप्रीत (चकी) समरा फ्रेजर स्ट्रीट पर एक पार्टी में शामिल होने गया था। वारदात से आधे घंटे पहले तक वो शादी में आए मेहमानों के साथ फ्रेजरव्यू बैंक्वेट हॉल में डांस कर रहा था। पुलिस के मुताबिक, अमरप्रीत समरा का बड़ा भाई रविंदर भी गैंगस्टर है। दोनों यहां रिसेप्शन पार्टी में पहुंचे थे।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ेंः चीन में लौटेगा लॉकडाउन! जून के अंत तक एक सप्ताह में 6.5 करोड़ कोविड केस आने का अनुमान

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताई पूरी कहानी

कुछ मेहमानों ने मीडियाकर्मियों को बताया कि कुछ अज्ञात लोग फ्रेजरव्यू बैंक्वेट हॉल में पहुंचे और डीजे वाले को म्यूजिक बंद करने के लिए कहा। इस दौरान रिसेप्शन में करीब 60 मेहमान मौजूद थे। इनके बीच हमलावरों ने अमरप्रीत समरा की गोली मारकर हत्या कर दी। वैंकूवर पुलिस के एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि पुलिस 28 वर्षीय शख्स की हत्या की जांच कर रही है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ेंः Gilgit-Baltistan Avalanche: पाकिस्तान के गिलगित-बाल्टिस्तान में एवलॉन्च से 3 महिलाओं समेत 10 लोगों की मौत, 25 घायल

गश्ती टीम ने सीपीआर देकर जान बचाने की कोशिश की

बताया जा रहा है कि फ्रेजर स्ट्रीट और साउथ ईस्ट मरीन ड्राइव के पास दक्षिण वैंकूवर बैंक्वेट हॉल के बाहर 1:30 बजे अमरप्रीत समरा को गोली मार दी गई। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने पेट्रोलिंग पुलिस को सूचना दी। जानकारी के बाद गश्ती अधिकारियों ने पैरामेडिक्स के आने तक पीड़ित को सीपीआर दिया लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका।

जांचकर्ताओं ने कहा है कि जिस किसी के पास भी ऐसी जानकारी है जो जांचकर्ताओं की सहायता कर सकती है, तो वह वैंकूवर पुलिस होमिसाइड यूनिट को 604-717-2500 पर कॉल कर सकता है। बता दें कि अगस्त 2022 में कनाडा की पुलिस ने 11 गैंगस्टर्स की लिस्ट जारी की थी जिसमें अमरप्रीत और उसका भाई रविंदर भी शामिल था। लिस्ट में शामिल 11 गैंगस्टर्स में से 9 पंजाब मूल के थे।

ये भी पढ़ेंः दुनिया से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Written By

Om Pratap

First published on: May 29, 2023 12:07 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें