Pro-Khalistan Slogans High Commission of India in London : हरदीप सिंह निज्जर की मौत का भारतीय सम्बन्ध बताने के बाद कनाडाई प्रधान मंत्री जस्टिन ट्रुडो के हालिया आरोपों ने तूल पकड़ लिया है। खालिस्तान समर्थक प्रदर्शनकारी सोमवार को लंदन में भारतीय हाई कमीशन के बाहर इकठ्ठा हुए, जहां पर उन्होंने भारत विरोधी तख्तियां दिखाईं और नारे लगाए। बता दें कि भारत के विदेश मंत्रालय ने ट्रुडो के आरोपों को बेबुनियाद बताया था।
#WATCH | UPDATE | High-security cordon around Indian High Commission in London, UK as pro-Khalistan supporters gather outside High Commission staging a protest. pic.twitter.com/E4M9HWNHKw
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) October 2, 2023
यह भी पढ़ें – पाकिस्तान लौट रहे ‘भगोड़े’ नवाज शरीफ! लंदन से बुक कराई बिजनेस क्लास की एयर टिकट
दो घंटे तक लगाए गए खालिस्तान समर्थक नारे
जब भारतीय हाई कमीशन के बाहर प्रदर्शनकारियों ने नारे लगाने शुरू किए तो मेट्रोपॉलिटन पुलिस अधिकारी वर्दी में इंडिया हाउस के बाहर मौजूद रहे, उन्होंने हाई कमीशन की सुरक्षा का जिम्मा संभाला। प्रदर्शनकारियों ने लगभग दो घंटे तक खालिस्तान समर्थक नारे लगाए गए।
खालिस्तान समर्थकों की मांग
बता दें कि इस विरोध प्रदर्शन से पहले, सिख फेडरेशन (यूके) ने लंदन में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की, जिसमें उन्होंने अवतार सिंह खंडा की मौत की जांच किए जाने की मांग की थी। खालिस्तान समर्थकों का विरोध प्रदर्शन, ग्लासगो में गुरुद्वारा समिति द्वारा ब्रिटेन में भारतीय हाई कमीशन विक्रम दोराईस्वामी के साथ नियोजित बातचीत के कुछ दिनों बाद किया गया है।