प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को उनके 73वें जन्मदिन पर फोन कर बधाई दी. दोनों नेताओं ने भारत-रूस की विशेष रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने की प्रतिबद्धता दोहराई. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 23वें भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन में राष्ट्रपति पुतिन का भारत में स्वागत करने के लिए हम उत्सुक हैं.
राष्ट्रपति पुतिन का भारत में स्वागत करने के लिए उत्सुक- PM मोदी
बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने यह भी कहा कि वे राष्ट्रपति पुतिन का भारत में स्वागत करने के लिएए उत्सुक हैं. यह मुलाकात भारत में आयोजित होने वाले 23-वें इंडिया-रूस एनुअल समिट में होगी. ये समिट इसी साल दिसंबर में होगी. इस समिट के दौरान दोनों देश विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग को विस्तारित करने और रणनीतिक साझेदारी को नई दिशा देने की भी चर्चा करेंगे.
यह भी पढ़ें- ब्रिटेन में क्यों छिड़ा फर्स्ट कजिन मैरिज विवाद? क्या दी गईं दलीलें और क्या कहती है सरकार
रूस-यूक्रेन युद्ध के बाद पहली बार भारत आएंगे पुतिन
मिली जानकारी के अनुसार, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन 23वें भारत-रूस शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए दिसंबर के पहले सप्ताह में भारत आ सकते हैं. वहीं, ये भी चर्चा है कि पुतिन का यह दौरान 5-6 दिसंबर को हो सकता है. रूस-यूक्रेन युद्ध के बाद पुतिन का यह पहला भारत का दौरा होगा.
पुतिन आखिरी बार कब आए थे भारत?
बता दें कि 6 दिसंबर, साल 2021 में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन भारत के दौरे पर आए थे. उन्होंने 21वें वार्षिक द्विपक्षीय शिखर सम्मेलन में हिस्सा लिया था. वहीं, प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले वर्ष दो बार रूस की यात्रा की थी.










