---विज्ञापन---

कौन है वो पाकिस्तानी क्रिकेटर, जिसने बर्थडे पर पीएम मोदी को बताया भारत का रखवाला…क्रिकेट में रखते हैं महान रिकॉर्ड

Prime Minister birth Day : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपना 73 वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस उपलक्ष में उनको कई सेलेब्रिटीज़ से शुभकामनाएं मिली हैं। पाकिस्तान के एक क्रिकेटर ने भी पीएम मोदी को बर्थ डे विश करते हुए X ट्विटर पर बधाई दी है। क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भारत […]

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Sep 17, 2023 19:35
Share :

Prime Minister birth Day : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपना 73 वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस उपलक्ष में उनको कई सेलेब्रिटीज़ से शुभकामनाएं मिली हैं। पाकिस्तान के एक क्रिकेटर ने भी पीएम मोदी को बर्थ डे विश करते हुए X ट्विटर पर बधाई दी है। क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भारत का रखवाला बताया है। क्रिकेटर ने अपनी पोस्ट में लिखा, आज दुनियाभर में यदि वसुधैव कुटुंबकम की बात हो रही है तो उसकी मुख्य वजह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं। आज उनका जन्मदिन है, मैं पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई देता हूं। मैं भगवान राम से प्रार्थना करता हूं कि वह स्वस्थ रहें।

दस साल तक क्रिकेट खेल चुके हैं कनेरिया

पाकिस्तान के कनेरिया ने साल 2000 और 2010 के बीच पाकिस्तान के लिए क्रिकेट खेला और देश के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले स्पिनर के रूप में अपना करियर समाप्त किया, बाद में उन पर स्पॉट फिक्सिंग मामले में इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने उन पर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया था। उनके क्रिकेट में कई महान रिकॉर्ड्स हैं।

एक हजार से ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड

कनेरिया के पास 276 अंतरराष्ट्रीय मैचों में एक हजार से अधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड है, उनकी गिनती महानतम लेग स्पिनरों में होती है। दानिश कनेरिया टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले पाकिस्तानी स्पिनर हैं। उन्होंने अपने देश, पाकिस्तान के लिए कुल 61 टेस्ट मैचों में 261 विकेट लिए हैं। कनेरिया 8 वनडे मैचों में भी पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं, उनके नाम पर 15 विकेट दर्ज हैं।

HISTORY

Written By

News24 हिंदी

First published on: Sep 17, 2023 07:31 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें