Pop singer Howard Donald shared his Secret Love Story: पॉप टेक दैट ग्रुप के सदस्य व पॉप सिंगर हॉवर्ड डोनाल्ड अपने अंग्रेजी गानों को लेकर लोगों के बीच चर्चा में रहते हैं। अब उन्होंने अपनी 90 दशक की अपनी प्रेमिका को लेकर खुलासा किया है, जिसे उन्होंने लंबे समय तक राज बनाकर रखा हुआ था। आपको बता दें कि उस समय में हॉवर्ड डोनाल्ड सबसे योग्य कुवारों में से एक थे। इसके साथ ही उनके प्रशंसकों का मानना है पॉप टेक दैट ग्रुप के सदस्य पॉप सिंगर हॉवर्ड डोनाल्ड के साथ ही उस ग्रुप के सभी सदस्य सिंगल थे। हालांकि, हॉवर्ड डोनाल्ड ने अपनी प्रेमिका को लेकर खुलासा करते हुए कई राज से पर्दा उठाया है।
अपने लव रिलेशन को सीक्रेट रखने के लिए करने पड़ते थे प्रयास
हॉवर्ड डोनाल्ड ने खुलासा करते हुए कहा कि जब उनका ग्रुप अपने मुकाम पर था, तब उसकी एक सीक्रेट लवर थी और उस वक्त उसे सीक्रेट रखने के लिए बहुत कोशिश करनी पड़ती थी। गौर करने वाली बात ये है कि अपनी प्रेमिका से जुड़े अपने सीक्रेट लव का खुलासा करने से पहले उन्होंने इशारों-इशारों में अपनी प्रेमिका से मांफी मांगी। उन्होंने बताया कि जब मैं अपनी लवर के साथ घर पर आता था, तो मैं उसे अपनी कार की पिछली सीट पर बैठाता था और उसके ऊपर एक कंबल डालकर उसे छिपा देता था।
प्रशंसकों से खुद मिलने के पीछे बताई ये वजह
उन्होंने बताया कि उनको लेकर उनके फॉलोअर्स बहुत छानबीन करते थे, जिसका डर उनके मन में हमेशा रहता था। उनकी सीक्रेट लव की तरफ किसी का ध्यान न जाए इसके लिए वे अपने घर के बाद नीचे खड़े प्रशंसकों से मिलने जानबूझ कर जाते थे, ताकि किसी भी प्रशंसक को उनके इस रिश्ते के बारे में महसूस भी न हो और वे वाहन से चले जाए। प्रशंसकों के जाने के बाद उनकी सीक्रेट लवर नीचे आ सकती थी और अपने घर जा सकती थी।
मां से मिलने का बहाना बताकर गर्लफेंड से मिलने जाते थे हॉवर्ड डोनाल्ड
हॉवर्ड डोनाल्ड ने अपने टेक दैट दिस लाइफ पॉडकास्ट के आज जारी नए एपिसोड में बोलते हुए बताया कि वे अपनी टीम को यह कहकर धोखे में रखने की कोशिश करते थे कि उन्हें अपनी मां से मिलने के लिए छुट्टी चाहिए, लेकिन इसके पीछे की सच्चाई ये थी कि वह अपनी सीक्रेट लवर से मिलने के लिए बाहर जाते थे। इस शो के दौरान उन्होंने कहा कि मैं अब माफी मांग रहा हूं। इसके साथ ही बोले कि क्रिस्टीन, मुझे माफ करना, मुझे और तुम्हें इससे गुजरना पड़ा।
(Tramadol)
Edited By