---विज्ञापन---

दुनिया

ASEAN समिट के लिए मलेशिया क्यों नहीं जा रहे PM मोदी? वर्चुअली होंगे शामिल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मलेशिया में आयोजित होने वाली ASEAN समिट में वर्चुअल माध्यम से शामिल होंगे. विदेश मंत्रालय के अनुसार, इस सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व विदेश मंत्री एस. जयशंकर करेंगे. मलेशिया के प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम के निमंत्रण पर आयोजित यह 22वां आसियान-भारत शिखर सम्मेलन भारत-ASEAN संबंधों को मजबूत करने पर केंद्रित रहेगा.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Avinash Tiwari Updated: Oct 23, 2025 18:58
PM Narendra Modi Chhattisgarh tour, BJP Chhattisgarh News, PM Narendra Modi News, BJP News, Chhattisgarh News, Raipur News

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ASEAN समिट में शामिल होने के लिए मलेशिया नहीं जा रहे हैं. विदेश मंत्रालय ने बताया कि पीएम मोदी इसमें वर्चुअली शामिल होंगे. इस समिट में हिस्सा लेने के लिए विदेश मंत्री एस. जयशंकर मलेशिया जाएंगे. मलेशिया के प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम के निमंत्रण पर 26 अक्टूबर को 22वें आसियान – भारत शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए पीएम मोदी को जाना था.

मलेशिया द्वारा आयोजित इस शिखर सम्मेलन में ASEAN – भारत संबंधों पर चर्चा की जाएगी और व्यापक रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने के लिए नई पहलों पर चर्चा की जाएगी. विदेश मंत्रालय ने कहा कि ASEAN के साथ मज़बूत होते संबंध भारत की एक्ट ईस्ट नीति और हिंद-प्रशांत दृष्टिकोण का एक प्रमुख स्तंभ बने हुए हैं.

---विज्ञापन---

विदेश मंत्रालय द्वारा जारी बयान के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ASEAN नेता संयुक्त रूप से ASEAN – भारत संबंधों में प्रगति की समीक्षा करेंगे और व्यापक रणनीतिक साझेदारी को मज़बूत करने की पहलों पर चर्चा करेंगे.

मलेशिया के प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम ने बताया कि पीएम मोदी ने मुझे बताया कि भारत में चल रहे दीपावली समारोह के कारण वह वर्चुअल माध्यम से इसमें शामिल होंगे. मैं उनके फैसले का सम्मान करता हूं. मैं भारत के सभी लोगों को दीपावली की शुभकामनाएं देता हूं.

यह भी पढ़ें: ‘पॉवरफुल प्रधानमंत्री ने मेरा रेप किया….’, सेक्स स्कैंडल सर्वाइवर वर्जीनिया ने ऑटोबॉयोग्राफी में किया बड़ा खुलासा

इसे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने मलेशिया के प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम के साथ बातचीत की औरसोशल मडिया पर लिखा कि मेरे प्रिय मित्र मलेशिया के प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम के साथ गर्मजोशी से बातचीत हुई. मलेशिया की आसियान अध्यक्षता के लिए उन्हें बधाई दी और आगामी शिखर सम्मेलनों की सफलता के लिए शुभकामनाएं दी.

बता दें कि 27 अक्टूबर को विदेश मंत्री एस. जयशंकर कुआलालंपुर में 20वें पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री का प्रतिनिधित्व करेंगे. पूर्वी एशियाई शिखर सम्मेलन हिंद-प्रशांत क्षेत्र में शांति, स्थिरता और समृद्धि के लिए चुनौतियों पर विचार-विमर्श और अंतर्राष्ट्रीय घटनाक्रमों पर चर्चा की जाएगी.

First published on: Oct 23, 2025 05:22 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.