PM Modi France Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर फ्रांस पहुंचे हैं। पेरिस के एयरपोर्ट पर फ्रांस की प्रधानमंत्री एलिजाबेथ बोर्न ने पीएम मोदी की अगुआनी की। यहां पीएम मोदी का रेड कार्पेट बिछाकर स्वागत किया गया। उनके सम्मान में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।
पीएम मोदी को फ्रांस के नेशनल डे (बैस्टिल डे) पर बतौर मुख्य अतिथि आमंत्रित किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत के लिए पेरिस के एक होटल के बाहर भारतीय मूल के लोग इकट्ठा हुए। लोगों ने ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम’ के नारे लगाए। पीएम मोदी ने लोगों से मुलाकात की है।
#WATCH | Paris: PM Narendra Modi greets members of the Indian diaspora who have gathered here to welcome him.
PM Modi will address an Indian Community event at the iconic La Seine Musicale at around 11 PM IST today. pic.twitter.com/48A8tsjY6k
— ANI (@ANI) July 13, 2023
वहीं, रक्षा मंत्रालय ने गुरुवार को फ्रांस से भारतीय नौसेना के लिए 26 राफेल लड़ाकू विमान और 3 स्कॉर्पीन पनडुब्बियां खरीदने की योजना को मंजूरी दी। रक्षा अधिकारियों ने बताया कि प्रस्तावों को रक्षा अधिग्रहण परिषद (DAC) की बैठक में मंजूरी दी गई, जिसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान और तीनों सेनाओं के प्रमुख व वरिष्ठ अधिकारी शामिल रहे।
#WATCH प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पेरिस (फ्रांस) पहुंचने पर उनका औपचारिक स्वागत किया गया। pic.twitter.com/ZcOxhaqsSX
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 13, 2023
प्रवासी भारतीयों से संवाद, फिर डिनर में शामिल होंगे पीएम मोदी
पीएम मोदी गुरुवार को पेरिस के ला सीएन म्यूजिकले में प्रवासी भारतीयों को संबोधित करेंगे। यह कार्यक्रम इंडियन एंबेसी और सांस्कृतिक मंत्रालय की तरफ से होगा। इसके बाद पीएम मोदी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के ऑफिशियल घर एलसी पैलेस में डिनर में शामिल होंगे। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय वार्ता होगी।
भारत-फ्रांस की स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप को 25 साल पूरे
पीएम मोदी का यह दौरा ऐसे समय हो रहा है जब भारत-फ्रांस की स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप को 25 साल पूरे हो रहे हैं। फ्रांस रवाना होने से पहले पीएम मोदी ने कहा कि वह लंबे समय से चली आ रही और साझेदारी को आगे बढ़ाने पर फ्रांसीसी राष्ट्रपति के साथ व्यापक चर्चा करेंगे।
इस वर्ष हमारी रणनीतिक साझेदारी की 25वीं वर्षगांठ है। गहरे विश्वास और प्रतिबद्धता में निहित, हमारे दोनों देश रक्षा, अंतरिक्ष, नागरिक परमाणु, व्यापार, निवेश, शिक्षा, संस्कृति में सहयोग करते हैं। पीएम मोदी ने एक बयान में कहा कि हम क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भी मिलकर काम करते हैं।
अब तक 5 बार फ्रांस गए पीएम मोदी
पहला दौरा– 2015 में 9 से 12 अप्रैल के बीच।
दूसरा दौरा- एक दिसंबर 2015
तीसरा दौरा- 2 जून 2017
चौथा दौरा- 22 अगस्त 2019
पांचवा दौरा- 4 मई 2022
यह भी पढ़ें: फ्रांसिसी अखबार को पीएम मोदी का इंटरव्यू; भारतीय अर्थव्यवस्था, रूस-यूक्रेन युद्ध, योग से जुड़े सवालों के दिए जवाब