विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा कि WTO (विश्व व्यापार संगठन) जिस तरह से काम कर रहा है, उसमें कमी है। यहां तक कि इस समय संयुक्त राष्ट्र जिस तरह से काम कर रहा है, उसमें भी कमी है। ये स्पष्ट रूप से भारत और चीन जैसे दो देशों के साझा हित हैं, जो अंतरराष्ट्रीय, वाणिज्यिक, आर्थिक और वित्तीय मंच पर बड़े खिलाड़ी हैं।
#watch | Tianjin, China: Foreign Secretary Vikram Misri says, "... Obviously, there is a deficit in how the WTO (World Trade Organization) is working, for instance. There is even a deficit in how the United Nations is working at this point in time. These are obviously common… pic.twitter.com/aleYqMTVsO
— ANI (@ANI) August 31, 2025