PM Modi US Visit: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने पीएम नरेंद्र मोदी को AI लिखी टीशर्ट गिफ्ट की है। जिस पर लिखा है- The Future is AI यानी एआई भविष्य है। साथ ही इसके नीचे अमेरिका इंडिया लिखा है। दरअसल, यह पीएम के मन की बात है, जिसे बाइडेन ने पढ़ लिया और उन्हें तोहफे में यादगार टीशर्ट दी है।
पीएम ने अमेरिकी संसद में भारत और अमेरिका के रिश्तों पर बोलते हुए कहा था कि एआई का मतलब अमेरिका इंडिया है। यानी भारत और अमेरिकी की दोस्ती को आगे बढ़ाना हमारी प्रतिबद्धता है। पिछले कुछ सालों में एआई आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में काफी प्रगति हुई है। साथ ही दूसरे एआई अमेरिका और इंडिया में भी काफी महत्वपूर्ण विकास हुए हैं।
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने गिफ्ट में PM मोदी को दी AI लिखी हुई टीशर्ट
◆ एक दिन पहले अमेरिकी संसद में PM मोदी ने भारत-अमेरिकी दोस्ती को AI कहा था (America-India)
---विज्ञापन---AI | America and India | #NarendraModi | #PMModiUSVisit pic.twitter.com/AggCSMONiF
— News24 (@news24tvchannel) June 24, 2023
ये दिग्गज कारोबारी बने गवाह
बाइडेन ने पीएम मोदी टीशर्ट हैंडशेक प्रोग्राम में दिया। उस समय नासा की एस्ट्रोनॉट सुनीता विलियम्स, सत्या नडेला, आनंद महिंद्रा, सुंदर पिचाई, सैम अल्टमैन, लिसा स्यू, टिम कुक, मुकेश अंबारनी, विल मार्शल, हेमंत तनेजा आदि कारोबारी मौजूद थे।
पीएम मोदी बोले- यह मिलन उज्ज्वल भविष्य की गारंटी
हैंडशेक इवेंट में पीएम मोदी ने कहा कि भारत का युवा दुनिया भर में अपनी प्रतिभा के आधार पर पहचान बना रहा है। प्रतिभा और टेक्नोलॉजी का यह मिलन एक उज्जवल भविष्य के लिए गारंटी लेकर आया है। यह सुबह कुछ ही मित्रों के बीच की है लेकिन यह सुबह एक उज्जवल भविष्य की गारंटी लेकर आएगा। राष्ट्रपति बाइडन की दृष्टि और ताकत और भारत की आकांक्षाओं और संभावनाओं को साथ लेकर आगे चलने का यह अवसर है।
यह भी पढ़ें: PM Modi US Visit: अमेरिकी सिंगर Mary Millben ने गाया राष्ट्रगान, फिर छुए PM मोदी के पैर, देखें VIDEO