PM Modi US Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका में तीन दिन रहने के बाद शनिवार को मिस्र के लिए रवाना हो गए। इससे पहले पीएम मोदी ने वाशिंगटन डीसी में रोनाल्ड रीगन बिल्डिंग में अप्रवासी भारतीयों को संबोधित किया। इस कार्यक्रम में हॉलीवुड सिंगर मैरी मिलबेन ने मंच से राष्ट्रगान जन गण मन गाया। राष्ट्रगान के बाद मैरी ने पीएम मोदी के पैर छुए। इसका वीडियो भी सामने आया है।
कार्यक्रम के बाद मैरी मिलबेन ने कहा, ‘मैं यहां आकर बहुत सम्मानित महसूस कर रही हूं। भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी की राजकीय यात्रा का हिस्सा बनना सम्मान की बात थी। मुझे मेरे द्वारा राष्ट्रगान गाते हुए लोगों को सुनना अच्छा लगा। आज रात यहां आना सच्चा सम्मान है।
अमेरिकी गायिका मैरी मिलबेन ने PM मोदी के पैर छुए, उन्होंने रीगन सेंटर में भारत का राष्ट्रीय गान गाने के दौरान ऐसा किया @narendramodi | @MaryMillben | Mary Millben | #MaryMillben pic.twitter.com/rQlq2QdqHk
— News24 (@news24tvchannel) June 24, 2023
---विज्ञापन---
पीएम मोदी के साथ UN में किया था योग
इससे पहले न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र संघ में 21 जून को आयोजित विश्व योग दिवस में मैरी मिलबेन ने हिस्सा लिया था। उन्होंने पीएम मोदी के साथ योग किया था। इस दौरान मिलबेन ने कहा था कि इस महान दिन का हिस्सा बनना अद्भुत समान है। हमारे लिए एक अच्छा सप्ताह होने जा रहा है। उन्होंने कहा था कि यह यात्रा अमेरिका-भारत संबंध, दुनिया के दो बड़े लोकतंत्र और आज दुनिया में सबसे महत्वपूर्ण संबंधन का जश्न है।
Such an honor to be with you today Prime Minister Narendra Modi, alongside UN General Assembly President Csaba Korosi, Richard Gere, NYC Mayor Eric Adams, Her Excellency Ruchira Kamboj, Permanent Representative of India to the United Nations, and all at the @UN for this memorable… pic.twitter.com/SkrdGG4TmK
— Mary Millben (@MaryMillben) June 21, 2023
ओम जय जगदीश गाकर भारत में लोकप्रिय हुईं मैरी
भारत के स्वतंत्रता दिवस की 74वीं वर्षगांठ के अवसर पर 2020 में मैरी मिलबेन ने राष्ट्रगान गाया था। साथ ही 2020 में दिवाली पर भजन ओम जय जगदीश हरे की उनकी प्रस्तुति को भारत में काफी सराहा गया था। वह चार अमेरिकी राष्ट्रपतियों जॉर्ज बुश, बराक ओबामा, डोनाल्ड ट्रंप और जो बाइडेन के अलावा कई वैश्विक नेताओं के सामने राष्ट्रीय गान और देशक्ति संगीत की प्रस्तुति दे चुकी हैं।
Papua New Guinea PM seeks PM Modi's blessings, touches his feet on arrival
Read @ANI Story | https://t.co/mgirhb8yGn#PMModi #PapuaNewGuinea pic.twitter.com/JZIDabYAvF
— ANI Digital (@ani_digital) May 21, 2023
पापुआ न्यू गिनी के पीएम ने भी छुए थे मोदी के पैर
इससे पहले मई में पीएम मोदी भारत-प्रशांत द्वीप समूह सहयोग मंच (FPIC) में हिस्सा लेने के लिए पापुआ न्यू गिनी पहुंचे। हवाई अड्डे पर उनके समकक्ष जेम्स मारपे ने उनका ग्रैंड वेलकम किया। उन्होंने पीएम मोदी के पैर भी छुए। राजधानी पोर्ट मोरेस्बी एयरपोर्ट पर हुई इस अप्रत्याशित घटना के बाद पीएम मोदी ने जेम्स की पीठ थपथपाते हुए उन्हें गले लगा लिया। मारपे ने प्रोटोकॉल तोड़कर पीएम मोदी का वेलकम किया था।
यह भी पढ़ें: PM Modi Egypt Visit: आपसे मिलना स्वीट डिश जैसा, प्रवासी भारतीयों से बोले PM मोदी, मिस्र की पहली यात्रा पर रवाना