---विज्ञापन---

दुनिया

पीएम मोदी ने यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से की बात, दिया हर संभव मदद का भरोसा

पीएम मोदी इस समय चीन यात्रा पर हैं। सोमवार को पीएम मोदी की मुलाकात रूसी राष्ट्रपति पुतिन से होनी है। इससे पहले शनिवार को पीएम मोदी और यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की के बीच फोन पर बातचीत हुई। इससे वैश्विक स्तर पर सरगर्मियां तेज हो गई हैं। पढ़िए पूरी रिपोर्ट।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Raghav Tiwari Updated: Aug 30, 2025 21:21
पीएम मोदी और यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की के बीच फोन पर हुई बातचीत।

रूस-यूक्रेन युद्ध पर इस समय की सबसे बड़ी अपडेट है। पीएम मोदी वर्तमान में चीन यात्रा पर है। इसी बीच पीएम मोदी और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की की फोन पर बात हुई है। इस दौरान जेलेंस्की ने पीएम मोदी को यूक्रेन से संबंधित हालिया घटनाक्रमों पर जानकारी दी है। पीएम मोदी ने यूक्रेन को हर संभव सहयोग देने की प्रतिबद्धता दोहराई। चीन यात्रा में पीएम मोदी की रूसी राष्ट्रपति पुतिन से द्विपक्षीय मुलाकात होगी, इससे पहले पीएम मोदी की जेलेंस्की से बातचीत काफी अहम मानी जा रही है।

जेलेंस्की ने ट्रंप से हुई बात की शेयर

जेलेंस्की ने एक्स प्लेटफॉर्म पर पीएम मोदी से हुई बातचीत की जानकारी शेयर की है। उन्होंने लिखा कि मैंने भारत के प्रधानमंत्री मोदी से बात की है। कहा कि मैंने वाशिंगटन में राष्ट्रपति ट्रंप के साथ हुई बातचीत के बारे में जानकारी दी, जिसमें यूरोपीय नेताओं ने भी भाग लिया।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: ‘रोकें अंधाधुंध बमबारी, पुतिन करें जेलेंस्की से शांति वार्ता’, यूरोपीय संघ की रूस से अपील

तुरंत युद्ध विराम की मांग

जेलेंस्की ने कहा कि पीएम मोदी के साथ हमने एससीओ शिखर सम्मेलन से पहले अपनी स्थिति का समन्वय किया। कहा कि इस युद्ध का अंत तत्काल युद्धविराम और आवश्यक शांति से होना चाहिए। इस स्थिति को सभी समझते हैं और इसका समर्थन करते हैं। जब हमारे शहर और समुदाय लगातार हमलों का सामना कर रहे हों, तो शांति के बारे में सार्थक बात करना असंभव है। भारत आवश्यक प्रयास करने और शिखर सम्मेलन से इतर बैठकों के दौरान रूस और अन्य नेताओं को उचित संकेत देने के लिए तैयार है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: ‘भुगतने होंगे गंभीर परिणाम’, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेन और रूस की दी कड़ी चेतावनी

मोदी या ट्रंप कौन बनेगा शांतिदूत?

रूस और यूक्रेन युद्ध रोकने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप और पीएम मोदी दोनों प्रयास कर रहे हैं। हाल ही में ट्रंप ने युद्ध रोकने के लिए अमेरिका के अलास्का में रूसी राष्ट्रपति पुतिन और जेलेंस्की के साथ बैठक की लेकिन कोई ठोस परिणाम सामने नहीं आए थे। वहीं पीएम मोदी पहले भी राष्ट्रपति पुतिन से कई बार शांति की बात कह चुके हैं। अब देखा यह है कि रूस और यूक्रेन युद्ध कौन रुकवाकर शांतिदूत बन सकता है।

First published on: Aug 30, 2025 08:26 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.