---विज्ञापन---

दुनिया

PM मोदी के जापान दौरे से पहले अमेरिका को झटका, 48 लाख करोड़ के इंवेस्टमेंट पर संकट

पीएम मोदी 29 अगस्त को जापान दौरे पर जा रहे हैं। इससे पहले अमेरिका को झटका लगा है। जापान के ट्रेड वार्ताकार रयोसेई अकाजावा ने अपना अमेरिकी दौरा रद्द कर दिया है। जानिए क्या हैं इसके मायने।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Raghav Tiwari Updated: Aug 28, 2025 22:01
पीएम मोदी के जापान दौरे से पहले अमेरिका को लगा झटका

अमेरिका को जापान ने तगड़ा झटका दिया है। पीएम मोदी शुक्रवार से जापान दौरे पर जा रहे हैं। इससे ठीक पहले गुरुवार को जापान के ट्रेड वार्ताकार रयोसेई अकाजावा ट्रेड डील के लिए अमेरिका जाने वाले थे। लेकिन अंतिम क्षणों में उन्होंने अपना दौरा रद्द कर दिया। अकाजावा अमेरिकी यात्रा के दौरान 550 बिलियन डॉलर (48 लाख करोड़ रुपये) के निवेश पैकेज की बात करने जाने वाले थे। अब उनका दौरा रद्द होने की वजह से अमेरिका को यह निवेश मिलने में काफी देरी हो सकती है।

टैरिफ कम करने के लिए है डील

अमेरिका ने बाकी देशों की भांति जापान पर भी 25 प्रतिशत का टैरिफ लगाया है। इससे बचने के लिए दोनों देशों के बीच निवेश पैकेज की बात फाइनल हुई थी। निवेश के वादे के बदले में, अमेरिका और जापान टोक्यो के आयात पर शुल्क को घटाकर 25 की जगह 15 प्रतिशत करने पर सहमत हुए थे।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: भारत पर लगा टैरिफ… अमेरिका में मची हलचल, ट्रंप को अपने ही फैसले से हो रहा भारी नुकसान

पीएम मोदी के पक्ष के बाद होगी डील

पीएम मोदी 15वें भारत-जापान वार्षिक शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए जापान जा रहे हैं। इसमें दोनों नेता क्वाड समेत कई रणनीतिक साझेदारी पर चर्चा करेंगे। दौरा रद्द करने के पीछे जापानी सरकार के प्रवक्ता योशिमासा हयाशी ने बताया कि अमेरिकी पक्ष के साथ समन्वय के दौरान प्रशासनिक स्तर पर कुछ बिंदुओं पर चर्चा की जानी आवश्यक है। इसलिए, यह दौरा रद्द कर दिया गया है। जाहिर है कि पीएम मोदी से बातचीत के बाद जापान के निवेश पैकेज पर आगे बात बनेगी।

---विज्ञापन---

अमेरिका भी डील के लिए था उत्साहित

अमेरिकी वाणिज्य सचिव हॉवर्ड लुटनिक ने इसी सप्ताह जापान के 550 अरब डॉलर के निवेश की घोषणा की जानकारी दी थी। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया था कि यह पैकेज निवेश के लिए हमारा पैसा है, जैसा हम चाहें और कहा कि अमेरिका लाभ का 90 प्रतिशत अपने पास रखेगा। जापानी अधिकारियों ने इससे असहमति जताई थी।

यह भी पढ़ें: ‘भूख-प्यास से तड़प-तड़प कर मर रहे लोग’, गाजा के हालातों पर भड़के पोप, ट्रंप ने बुलाई अहम मीटिंग

First published on: Aug 28, 2025 08:42 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.