---विज्ञापन---

दुनिया

पीएम मोदी ने इटली की प्रधानमंत्री मेलोनी से की बात, यूक्रेन युद्ध के समाधान पर जताई सहमति

पीएम मोदी ने इटली की प्रधानमंत्री मेलोनी से फोन पर बात की। दोनों नेताओ ने यूक्रेन में चल रहे संकट के हालात पर समाधान निकालने के लिए सहमति जताई है। पढ़िए पूरी रिपोर्ट।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Raghav Tiwari Updated: Sep 10, 2025 19:42
पीएम मोदी और मेलोनी

पीएम मोदी ने एक बार फिर यूक्रेन में शांति बहाली के लिए प्रयास किए हैं। पीएम मोदी कई बार साफ कर चुके हैं कि शांति ही एक मात्र रास्ता है। पीएम मोदी ने 10 सितंबर को इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी से फोन पर बात की। दोनों नेताओं ने यूक्रेन युद्ध पर समाधान निकालने की सहमति है। इसके अलावा दोनों ने भारत-इटली रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने की प्रतिबद्धता दोहराई है। इसके अलावा निवेश, रक्षा, सुरक्षा, विज्ञान, शिक्षा, अंतरिक्ष, आतंकवाद-निरोध जैसे क्षेत्रों पर बातचीत हुई।

भारत-ईयू मुक्त व्यापार समझौते

पीएम मोदी और मेलोनी के बीच बातचीतम में व्यापार पर भी बात हुई। इटली की पीएम मेलोनी ने भारत-ईयू मुक्त व्यापार समझौते और 2026 में होने वाले AI Impact Summit का समर्थन किया। इसके अलावा इंडिया मिडिल ईस्ट-यूरोप इकोनॉमिक कॉरिडोर को बढ़ावा देने के लिए कदम उठाने पर सहमति बनी है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: नाइट क्लब की बार टेंडर से इटली की प्रधानमंत्री का सफर, जानें कौन हैं Giorgia Meloni?’

यूक्रेन शांति पर हुई बात

पीएम मोदी और मेलोनी के बीच बातचीत में यूक्रेन में चल रहे संकट पर भी विस्तार से बात हुई। साल 2025-29 की संयुक्त रणनीतिक कार्य योजना के तहत रिश्ते और गहरे करने पर सहमति जताई है। यूक्रेन संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान की जरूरत पर चर्चा हुई। इसमें भारत ने पूर्ण समर्थन दोहराया।

पीएम मोदी ने एक्स पर दी जानकारी

इटली के प्रधानमंत्री मेलोनी से बातचीत के बाद पीएम मोदी ने एक्स प्लेटफॉर्म पर जानकारी शेयर की। पीएम मोदी ने लिखा कि प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी के साथ बहुत अच्छी बातचीत हुई। हमने भारत-इटली रणनीतिक साझेदारी को और मज़बूत करने की अपनी संयुक्त प्रतिबद्धता दोहराई और यूक्रेन में संघर्ष को जल्द से जल्द समाप्त करने में साझा रुचि दिखाई। कहा कि पारस्परिक रूप से लाभकारी भारत-यूरोपीय संघ व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने और IMEEEC पहल के माध्यम से संपर्क को बढ़ावा देने में इटली के सक्रिय सहयोग के लिए प्रधानमंत्री मेलोनी का धन्यवाद किया।

यह भी पढ़ें: ‘आप जैसा बनना चाहती हूं…’, पीएम मोदी से मेलोनी ने कह दी मन की बात

First published on: Sep 10, 2025 06:38 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.