सिडनी: पापुआ न्यू गिनी से सोमवार शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऑस्ट्रेलिया पहुंच गए हैं। यहां सिडनी एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत किया गया। ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथोनी अल्बनीज ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया और कहा कि वह भारतीय पीएम के आगमन पर काफी उत्साहित हैं।
पीएम मोदी पैरामट्टर स्थित हैरिस पार्क जाएंगे
ऑस्ट्रेलिया में पीएम मोदी 23 मई को पैरामट्टर स्थित हैरिस पार्क जाएंगे। जहां एक कार्यक्रम के दौरान इस पार्क का नाम आधिकारिक तौर पर ‘लिटिल इंडिया’ कर दिया जाएगा। हैरिस पार्क में बड़े पैमाने पर भारतीय आबादी बसती है। इसके साथ ही यहां पर भारतीय व्यंजनों के अलावा भारतीय स्वामित्व वाले छोटे से मध्यम व्यवसायों के कई केंद्रों का बोलबाला है।
ये भी पढ़ेंः Mexico Shootout: मेक्सिको में रेसिंग शो के दौरान गोलीबारी, 10 रेसर की मौत, 9 घायल
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi arrives in Sydney, Australia, as part of the third and final leg of his three-nation visit after concluding his visit to Papua New Guinea. He was received by Australian PM Anthony Albanese. pic.twitter.com/n7w4rxv6qj
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) May 22, 2023
तीन देशों की यात्रा
ये भी पढ़ेंः जो बाइडेन ने पीएम मोदी की जमकर की तारीफ, बोले- वे अमेरिका में काफी लोकप्रिय हैं, मुझे उनका ऑटोग्राफ लेना चाहिए
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन देशों की यात्रा पर हैं। पापुआ न्यू गिनी की अपनी यात्रा के समापन के बाद अंतिम चरण में वह ऑस्ट्रेलिया पहुंचे हैं। इससे पहले पीएम मोदी रविवार शाम को पापुआ न्यू गिनी पहुंचे थे। जहां उन्होंने कहा था कि कोरोना का प्रभाव ग्लोबल साउथ देशों पर सबसे अधिक पड़ा। उन्होंने कहा कि जलवायु परिवर्तन, प्राकृतिक आपदाएं, भुखमरी, गरीबी और स्वास्थ्य से जुड़ी चुनौतियां पहले से ही थी कि अब नई परेशानियां उत्पन्न हो रही हैं जैसे, फ्यूल, फर्टिलाइजर और फार्मा।
ये भी पढ़ेंः दुनिया से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें