---विज्ञापन---

दुनिया

PM मोदी और पुतिन की SCO बैठक में होगी मुलाकात, चीन के राष्ट्रपति भी होंगे शामिल

PM मोदी सोमवार को शंघाई सहयोग संगठन (SCO) शिखर सम्मेलन में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात करेंगे। रूस की राजधानी क्रेमलिन के विदेश नीति सलाहकार यूरी उशाकोव ने इस मुलाकात को कंफर्म किया है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Md Junaid Akhtar Updated: Aug 30, 2025 01:37
PM Modi, Xi Jimping, Putin, Sanghai, SCO, Shanghai Cooperation Organisation, News24, प्रधानमंत्री मोदी, शी जिनपिंग, पुतिन, संघाई, एससीओ, शंघाई सहयोग संगठन, न्यूज़24
प्रधानमंत्री मोदी, शी जिनपिंग और पुतिन।

पीएम नरेंद्र मोदी और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच मुलाकात कंफर्म हो गई है। मोदी सोमवार को शंघाई सहयोग संगठन (SCO) शिखर सम्मेलन में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात करेंगे। इस बैठक में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग भी शामिल होंगे। यह मुलाकात बहुत अहम मानी जा रही है। इस मुलाकात पर अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की भी नजर है। दरअसल भारत, रूस और चीन ट्रंप टैरिफ के प्रभाव को कम करने के लिए अपने व्यापार को व्यापक रूप देने पर चर्चा करेंगे।

ये भी पढ़ें: भारत और जापान के बीच व्यापार को लेकर हुआ बड़ा समझौता, ट्रंप के टैरिफ का असर होगा कम

सोमवार को चीन के तियानजिन में होगी मुलाकात

रूस की राजधानी क्रेमलिन के विदेश नीति सलाहकार यूरी उशाकोव ने इस मुलाकात को कंफर्म किया है। उन्होंने बताया कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन सोमवार को चीन के तियानजिन में शंघाई सहयोग संगठन (SCO) शिखर सम्मेलन के बाद पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे। मोदी और पुतिन दोनों 31 अगस्त से 1 सितंबर तक SCO शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए चीन की यात्रा करेंगे। यहां वे पहले SCO बैठक में हिस्सा लेंगे। इसके बाद दोनों के बीच मुलाकात होगी। इस मुलाकात के दौरान चीनी राष्ट्रपति भी मौजूद रहेंगे।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: ट्रंप ने पूर्व उपराष्ट्रपति कमला हैरिस की सीक्रेट सुरक्षा ली वापस, 6 महीने पहले ही व्हाइट हाउस ने लिया बड़ा फैसला

फोन पर लगातार हो रही बाद

विदेश नीति सलाहकार यूरी उशाकोव ने बताया कि राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की इस साल पीएम मोदी से पहली मुलाकात होगी। हालांकि दोनों फोन पर नियमित रूप से एक-दूसरे के संपर्क में रहते हैं। अक्सर दोनों के बीच बातें होती रहती हैं। पिछले कई महीनों में दोनों के बीच कई गंभीर मुद्दों पर बात भी हुई है।

ये भी पढ़ें: ISRO और JAXA के बीच चंद्रयान-5 मिशन को लेकर हुआ समझौता, PM मोदी ने की बड़ी घोषणा

दिसंबर में पुतिन आएंगे भारत

यूरी उशाकोव ने बताया कि राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन दिसंबर में भारत यात्रा पर जाएंगे। इस यात्रा की तैयारियों को लेकर भी वार्ता की जाएगी। उन्होंने बताया कि दोनों देश एक-दूसरे की सहायता के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं। इस मुलाकात के बाद दोनों देशों के बीच संबंध और मजबूत होंगे।

First published on: Aug 29, 2025 10:51 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.