---विज्ञापन---

दुनिया

एयरपोर्ट पर टकराए दो विमान, लगी भीषण आग, अमेरिका में हुआ प्लेन हादसा

अमेरिका के मोंटाना स्थित कालीस्पेल सिटी एयरपोर्ट पर दो विमानों के बीच टक्कर हो गई, जिससे भीषण आग लग गई। सिंगल इंजन वाला सोकाटा टीबीएम 700 विमान चार यात्रियों के साथ लैंडिंग कर रहा था, जब वह रनवे पर खड़े एक खाली विमान से टकरा गया। हादसे के बाद आग लगने से एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी मच गई।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Avinash Tiwari Updated: Aug 12, 2025 14:33
Plane crashes Montana airport
मोंटाना हवाई अड्डे पर विमान दुर्घटनाग्रस्त (Photo Source- Social Media)

अमेरिका में दो विमानों के बीच टक्कर हो गई है। यह दुर्घटना अमेरिका के मोंटाना हवाई अड्डे पर हुई है। बताया जा रहा है कि एयरपोर्ट पर उतर रहा एक विमान, एयरपोर्ट पर खड़े एक विमान से टकरा गया। इस टक्कर के बाद भीषण आग लग गई, जिससे एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी मच गई।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, चार लोगों के साथ यात्रा कर रहा सिंगल इंजन वाला छोटा विमान (सोकाटा टीबीएम 700 टर्बोप्रॉप) दोपहर लगभग 2 बजे कालीस्पेल सिटी हवाई अड्डे पर उतरने का प्रयास कर रहा था। लैंडिंग के दौरान इस विमान ने एयरपोर्ट पर खड़े एक खाली विमान को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद भीषण आग लग गई, जिसके बाद हड़कंप मच गया।

---विज्ञापन---

प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि एक विमान आया, रनवे के अंत में दुर्घटनाग्रस्त हो गया और दूसरे विमान से टकरा गया। जो विमान उतरने का प्रयास कर रहा था, उसमें आग लग गई, लेकिन पायलट और तीन यात्री रुकने के बाद खुद ही बाहर निकल गए और इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। दो यात्रियों को मामूली चोटें आईं और उनका हवाई अड्डे पर इलाज किया गया।

विमान लगभग 2 बजे कालीस्पेल शहर के हवाई अड्डे पर उतरने का प्रयास कर रहा था। कालिस्पेल पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि पायलट ने अपना नियंत्रण खो दिया था, जिससे विमान रनवे पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया और फिर कई खड़े विमानों से टकराया, जिससे कई विमानों में आग लग गई। वेनेज़ियो ने बताया कि आग बुझने से पहले घास वाले इलाके में फैल गई।

यह भी पढ़ें : Plane Crash: केन्या में विमान हादसे में 6 लोगों की मौत, स्कूल के ऊपर गिरी एयर एंबुलेंस

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एक विमान रनवे के अंत में दुर्घटनाग्रस्त होकर दूसरे विमान से टकरा गया। विमान के रुकने के बाद यात्री खुद ही बाहर आ गए थे। दो यात्री मामूली रूप से घायल हुए और उनका हवाई अड्डे पर इलाज किया गया। कई यात्रियों ने कहा कि उन्होंने दुर्घटना को देखा और धमाके की आवाज सुनी, इसके बाद काले धुएं का गुबार उठा और इलाके में छा गया।

First published on: Aug 12, 2025 07:12 AM

संबंधित खबरें