Plane Crash: अमेरिका में एक के बाद एक कई विमान हादसे हो गए हैं। अब एक और ऐसी ही खबर आई है जिसमें अमेरिकी राज्य एरिजोना के माराना क्षेत्रीय हवाई अड्डे पर दो छोटे विमानों के बीच हवा में टक्कर हो गई। इस भीषण हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है। बाकी अभी कोई जनहानि की खबर नहीं आई है। अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार, दोनों विमानों में हवा में ही टक्कर हुई जो बहुत ही भयंकर थी। अमेरिकी राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड (एनटीएसबी) के मुताबिक बुधवार की सुबह रनवे 12 पर हवा के विपरीत दिशा में सेसना 172एस और लैंकेयर 360 एमके II के बीच टक्कर हो गई।
कैसे हुआ हादसा
एनटीएसबी ने एक्स पर बताया कि जो विमान आपस में टकराए हैं उनकी पहचान सेसना 172एस और लैंकेयर 360 एमके II के रूप में हुई है। ये दोनों ही फिक्स्ड-विंग, सिंगल-इंजन विमान हैं। इस हादसे की जांच कर रहे एनटीएसबी ने कहा कि ये भयानक हादसा कैसे हुआ? उनके अनुसार, विमान रनवे 12 पर हवा के विपरीत दिशा में टकरा गए जिससे ये विमान हादसा हुआ। मिली जानकारी के मुताबिक सेसना विमान बिना किसी घटना के उतर गया जबकि लैंकेयर विमान रनवे 3 के निकट भूभाग से टकराया और टक्कर के बाद उसमें आग लग गई।
यह भी पढ़ें: महाकुंभ से लौट रही कार भयंकर हादसे की शिकार, फिरोजाबाद में 3 श्रद्धालुओं की मौत
2 dead as 2 planes crashed over Arizona airport. A Cessna 172S and a Lancair 360 MK II around 8:28am today. the Cessna was able to land but the Lancair burst in to flames. praying for everyone involved 🙏🏼pic.twitter.com/6DrVVVT3Jx
---विज्ञापन---— Moonlight ❤️🇺🇸 (@SamanthaStarsh3) February 19, 2025
विमान में लगी आग
अमेरिका के एरिजोना में जो विमान हादसा हुआ वो बहुत ही भयंकर था। हवा में दो छोटे विमानों की आपस में भीषण टक्कर हो गई। इसके बाद एक विमान में आग लग गई जिसका वीडियो भी सामने आ गया है। ये हादसा इतना भयंकर था की दो लोगों की जान चली गई। हालांकि अभी बाकी खबर सामने नहीं आई है। इस हादसे के बाद धुंए का गुबार दिखाई दिया।
BREAKING: A plane has crashed in Arizona, leaving at least one person dead.https://t.co/43DoxX7LnV
— No Lie with Brian Tyler Cohen (@NoLieWithBTC) February 19, 2025
इससे पहले भी हुए विमान हादसे
ऐसा पहली बार नहीं है जब इतना भयंकर विमान हादसा हुआ हो। एक महीने में अमेरिका में करीब 4 विमान हादसे हो चुके हैं। कुछ हफ्ते पहले अमेरिका में हुए विमान हादसे में 64 यात्री और चालक दल के तीन सदस्य मारे गए थे। उससे पहले एक और विमान दुर्घटना हुई जो इमारतों से जा टकराया। इस विमानस हादसे में 1 व्यक्ति की मौत हो गई है।
यह भी पढ़ें: Jhansi News: गोद में बैठ 5 साल की बच्ची ने मां की चिता को दी आग, पिता फरार