---विज्ञापन---

दुनिया

Plane Crash: दो विमानों की फिर आमने सामने टक्कर, एरिजोना में हादसा, 2 यात्रियों की मौत

Plane Crash: अमेरिका के एरिजोना में विमान हादसा हुआ है। ये भीषण हादसा आसमान में ही हुआ जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत की खबर सामने आई है और घायलों के बारे में अभी कोई सूचना नहीं है।  

Author Edited By : Hema Sharma Updated: Feb 20, 2025 07:32
Plane Crash
Plane Crash

Plane Crash: अमेरिका में एक के बाद एक कई विमान हादसे हो गए हैं। अब एक और ऐसी ही खबर आई है जिसमें अमेरिकी राज्य एरिजोना के माराना क्षेत्रीय हवाई अड्डे पर दो छोटे विमानों के बीच हवा में टक्कर हो गई। इस भीषण हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है। बाकी अभी कोई जनहानि की खबर नहीं आई है। अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार, दोनों विमानों में हवा में ही टक्कर हुई जो बहुत ही भयंकर थी। अमेरिकी राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड (एनटीएसबी) के मुताबिक बुधवार की सुबह रनवे 12 पर हवा के विपरीत दिशा में सेसना 172एस और लैंकेयर 360 एमके II के बीच टक्कर हो गई।

कैसे हुआ हादसा

एनटीएसबी ने एक्स पर बताया कि जो विमान आपस में टकराए हैं उनकी पहचान सेसना 172एस और लैंकेयर 360 एमके II के रूप में  हुई है। ये दोनों ही फिक्स्ड-विंग, सिंगल-इंजन विमान हैं। इस हादसे की जांच कर रहे एनटीएसबी ने कहा कि ये भयानक हादसा कैसे हुआ? उनके अनुसार, विमान रनवे 12 पर हवा के विपरीत दिशा में टकरा गए जिससे ये विमान हादसा हुआ। मिली जानकारी के मुताबिक सेसना विमान बिना किसी घटना के उतर गया जबकि लैंकेयर विमान रनवे 3 के निकट भूभाग से टकराया और टक्कर के बाद उसमें आग लग गई।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: महाकुंभ से लौट रही कार भयंकर हादसे की शिकार, फिरोजाबाद में 3 श्रद्धालुओं की मौत

विमान में लगी आग

अमेरिका के एरिजोना में जो विमान हादसा हुआ वो बहुत ही भयंकर था। हवा में दो छोटे विमानों की आपस में भीषण टक्कर हो गई। इसके बाद एक विमान में आग लग गई जिसका वीडियो भी सामने आ गया है। ये हादसा इतना भयंकर था की दो लोगों की जान चली गई। हालांकि अभी बाकी खबर सामने नहीं आई है। इस हादसे के बाद धुंए का गुबार दिखाई दिया।

इससे पहले भी हुए विमान हादसे

ऐसा पहली बार नहीं है जब इतना भयंकर विमान हादसा हुआ हो। एक महीने में अमेरिका में करीब 4 विमान हादसे हो चुके हैं। कुछ हफ्ते पहले अमेरिका में हुए विमान हादसे में 64 यात्री और चालक दल के तीन सदस्य मारे गए थे।  उससे पहले एक और विमान दुर्घटना हुई जो इमारतों से जा टकराया। इस विमानस हादसे में 1 व्यक्ति की मौत हो गई है।

यह भी पढ़ें: Jhansi News: गोद में बैठ 5 साल की बच्ची ने मां की चिता को दी आग, पिता फरार

HISTORY

Edited By

Hema Sharma

First published on: Feb 20, 2025 07:00 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें