गुजरात के अहमदाबाद में हुआ प्लेन क्रैश याद कर आज भी लोगों की रूह कांप जाती हैं, अहमदाबाद एयरपोर्ट से टेकऑफक करने के कुछ सेकंड में ही प्लेन क्रैश हो गया था। बीती रात अमेरिका में भी एक बड़ा प्लेन क्रैश हुआ है। लुइसविले मुहम्मद अली अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरते ही यूपीएस फ्लाइट 2976 क्रैश हो गई। यूपीएस फ्लाइट भी रनवे टेकऑफ करते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में अब तक 3 लोगों की मौत हो गई।
स्थानीय मीडिया के अनुसार, यूपीएस फ्लाइट 2976 ने लुइसविले से होनोलूलू के डैनियल के इनौये इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए उड़ान भरी थी। बताया जा रहा कि टेकऑफ के लिए विमान रनवे छोड़कर महज 175 फीट की ऊंचाई तक पहुंचा था, इसके बाद तेजी से नीचे आ गया। दुर्घटना 4 नवंबर को स्थानीय समयानुसार शाम लगभग 5:15 बजे हुई। विमान में चालक दल के 3 लोग सवार थे। हादसे में तीनों की मौत हो गई है।
केंटकी के गवर्नर एंडी बेशर ने पुष्टि की है कि लुइसविले के मुहम्मद अली अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हुए विमान हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई है। कहा कि 11 घायल हुए हैं। बेशर ने मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका भी जताई है। एक रिपोर्ट में बताया गया कि दुर्घटना के समय विमान में करीब 25,000 गैलन जेट ईंधन था। इससे हादसा का काफी बढ़ा हो गया। हादसे के बाद धुएं का गुबार आसमान छूते दिखाई दिए। काले गुबारे से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। कई किमी दूर से प्लेन क्रैश का धुआं दिख रहा था।
संयुक्त राज्य अमेरिका के संघीय उड्डयन प्रशासन ने ट्वीट कर बताया कि यूपीएस फ्लाइट 2976 केंटकी के लुइसविले मुहम्मद अली अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरने के बाद 4 नवंबर को दुर्घटनाग्रस्त हो गई। मैकडॉनेल डगलस एमडी-11 विमान होनोलूलू के डैनियल के इनौये अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे जा रहा था। बताया गया कि एफएए और एनटीएसबी हादसे की जांच करेंगे। एनटीएसबी जांच का नेतृत्व करेगा और सभी अपडेट देगा। यह जानकारी प्रारंभिक है और इसमें बदलाव हो सकता है।










