---विज्ञापन---

दुनिया

‘अमेरिका-चीन के रिश्ते इतने अच्छे नहीं….’, ट्रंप से बात करने के बाद क्या बोले चीनी रक्षामंत्री?

Pete Hegseth on America and China Relations: संयुक्त राज्य अमेरिका के युद्ध सचिव पीट हेगसेथ ने चीन और अमेरिका के रिश्तों को लेकर एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने बताया कि दोनों देशों के बीच पहले से भी ज्यादा मजबूत संबंध हो गए हैं।

Author Written By: Shabnaz Author Published By : Shabnaz Updated: Nov 2, 2025 07:08
America
Photo Credit- ANI

Pete Hegseth on America and China Relations: दक्षिण कोरिया में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद संयुक्त राज्य अमेरिका के युद्ध सचिव पीट हेगसेथ का ट्वीट सामने आया, जिसमें उन्होंने कहा कि ‘मैंने अभी राष्ट्रपति ट्रंप से बात की। हम इस बात पर सहमत हैं कि अमेरिका और चीन के बीच रिश्ते पहले कभी इतने अच्छे नहीं रहे हैं।’ इसके अलावा, उन्होंने ये भी कहा कि ‘शांति, स्थिरता और अच्छे संबंध दोनों देशों के लिए सबसे अच्छा रास्ता है।’

शांति को बढ़ावा दिया जाएगा- हेगसेथ

हेगसेथ ने ट्रंप और शी जिनपिंग की मुलाकात के अलावा, चीन के राष्ट्रीय रक्षा मंत्री, एडमिरल डोंग जून के साथ हुई मुलाकात का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि मेरे और एडमिरल के बीच भी अच्छी बातचीत रही। उनका कहना है कि युद्ध विभाग शांति को बढ़ावा देने का काम जारी रखेगा। एडमिरल भी इस बात पर सहमत हैं कि शांति, स्थिरता और अच्छे संबंध हमारे लिए बेहतर रास्ते हैं।’

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: ट्रेन के अंदर मचा हड़कंप और चीख पुकार, चाकूबाजी में कई लोग घायल, ब्रिटेन के कैम्ब्रिजशायर का मामला

हेगसेथ ने जानकारी देते हुए कहा कि ‘हमें किसी भी तरह की समस्या को कम करने और तनाव कम करने के लिए मिलिट्री-टू- मिलिट्री चैनल स्थापित करने चाहिए।’ इसके लिए दोनों देशों के बीच और बैठकें होने की भी बात कही गई। हेगसेथ ने कहा कि ‘गॉड चीन और अमेरिका, दोनों का भला करे।’

---विज्ञापन---

दोनों देशों के बीच सुधर रहे रिश्ते

बता दें मई में ट्रंप ने टैरिफ का ऐलान किया, जिसके बाद कई देशों में हलचल मच गई, इसमें चीन भी शामिल था। तभी से चीन ने अमेरिकी सोयाबीन की खरीद रोक दी थी। हालांकि, अब दोनों देशों के बीच कई मुद्दों पर सहमति बन गई है। इसमें सोयाबीन और कृषि उत्पादों की खरीदारी भी शुरू करने पर बात बनी है। इसकी जानकारी डोनाल्ड ट्रंप ने दी थी।

ये भी पढ़ें: कनाडा के PM को ट्रंप से क्यों मांगनी पड़ी माफी? टैरिफ को लेकर चलाए विज्ञापन पर भड़के थे US प्रेसिडेंट

First published on: Nov 02, 2025 06:44 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.