---विज्ञापन---

दुनिया

पाक में रमजान के महीने में लूट, फर्जी कॉल सेंटर में लोगों ने किया हाथ साफ, देखें वीडियो

पाकिस्तान में रमजान के पवित्र महीने में लूट की एक घटना सामने आई है। इस लूट के वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए हैं। वीडियो में लोग लैपटॉप, डेस्कटॉप, मॉनिटर और कीबोर्ड समेत अन्य सामान जो उनके हाथ लगा लूटकर ले जाते दिख रहे हैं।

Author Edited By : Satyadev Kumar Updated: Mar 18, 2025 14:48
Local Residents Loot Laptops After Raid On Fake Call Centre
लैपटॉप, मॉनिटर, कीबोर्ड लूटकर ले जाते लोग। (फोटो क्रेडिट X @MeghUpdates)

पाकिस्तान के इस्लामाबाद में एक फर्जी कॉल सेंटर पर छापेमारी के बाद वहां स्थानीय लोगों ने बड़ी लूट की। जिनके हाथ जो भी लगा वे उसे उठाकर ले गए। यह लूट तब हुई जब पाकिस्तान की फेडरल जांच एजेंसी ने इस्लामाबाद के सेक्टर एफ-11 में चीनी नागरिकों द्वारा संचालित कॉल सेंटर पर छापा मारा। स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार यह कॉल सेंटर कथित तौर पर धोखाधड़ी से जुड़ी गतिविधियों में शामिल था और अवैध रूप से चलाया जा रहा था।

छापे के तुरंत बाद लोगों ने लूट की घटना को दिया अंजाम

रिपोर्ट के मुताबिक, जैसे ही यहां अधिकारी छापेमारी के लिए परिसर में घुसे, उनके पीछे स्थानीय लोग भी अंदर पहुंच गए। उसके तुरंत बाद लोगों ने लूट का कार्यक्रम शुरू कर दिया। लूट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

---विज्ञापन---

रमजान के पवित्र महीने में लूट

सोशल मीडिया पर सामने आ रहे वीडियो में साफ दिख रहा है कि क्या जवान और क्या बुजुर्ग सभी लोग लैपटॉप, डेस्कटॉप, मॉनिटर और कीबोर्ड समेत जो कुछ भी उनके हाथ लगा वे लूटकर ले गए। कुछ ने तो फर्नीचर और कटलरी सेट भी उठा ले गए। वहीं, इस वीडियो पर लोग अपना रिएक्शन भी दे रहे हैं। एक्स पर सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, ‘पाकिस्तानियों ने इस्लामाबाद में चीनियों द्वारा संचालित एक कॉल सेंटर को लूट लिया है। रमजान के पवित्र महीने के दौरान फर्नीचर और कटलरी के साथ सैकड़ों लैपटॉप और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण चोरी हो गए।’

‘पाकिस्तान में निवेश करना क्रिप्टो में निवेश करने से ज्यादा रिस्क’

वीडियो जल्द ही वायरल हो गया और लोगों ने एक से बढ़कर एक कमेंट किए। एक व्यक्ति ने कहा,’पाकिस्तान एकमात्र ऐसा देश है जहां बिजनेस खोलना क्रिप्टो में निवेश करने से ज्यादा जोखिम भरा है।’ एक अन्य  यूजर ने लिखा, ‘ऐसा लगता है कि उन्होंने कॉल सेंटर को चैरिटी ड्राइव समझ लिया। लैपटॉप से ​​लेकर कटलरी तक सब कुछ चला गया!’

‘पाकिस्तानियों ने लूट का बदला लूट से लिया’

एक अन्य टिप्पणी में कहा, ‘चीन ने पूरे पाकिस्तान को लूट लिया। पाकिस्तानियों ने चीन के कुछ कंप्यूटर और प्रिंटर लूट लिए।’

24 लोगों को गिरफ्तार किया गया

रिपोर्ट के अनुसार, फर्जी गतिविधियों को अंजाम देने और दुनिया भर के लोगों के साथ धोखाधड़ी करने के आरोप में जांच के दायरे में आने के बाद कॉल सेंटर पर छापा मारा गया था।कुछ चीनी नागरिकों सहित विदेशियों का एक समूह कथित तौर पर यहां रैकेट चलाने में शामिल था। छापेमारी के दौरान 24 लोगों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें कुछ विदेशी भी शामिल थे। हालांकि, कुछ भागने में सफल रहे।

इससे पहले भी हो चुकी हैं लूट की घटनाएं

बता दें कि पाकिस्तान में सार्वजनिक लूटपाट की ऐसी घटनाएं पहली बार नहीं हुई हैं। पिछले साल सितंबर में कराची में एक नए खुले मॉल पर सैकड़ों लोगों ने हमला किया था और लोग जबरन वहां घुस गए था। उस दौरान कपड़ों के सामान चुरा लिए गए थे और संपत्ति को नुकसान पहुंचाया गया था।

HISTORY

Edited By

Satyadev Kumar

First published on: Mar 18, 2025 02:48 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें