Pakistani TikTok Star Hareem Shah: पाकिस्तान की मशहूर टिकटॉकर हरीम शाह ने दावा किया है कि उनके पति का एक सप्ताह पहले अपहरण किया गया है। इसके साथ ही उन्होंने पति की सलामती को लेकर चिंता जताते हुए पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (ISI) से मामले की जांच करने और बरामद करने की गुजारिश की है। इस बाबत हरीम शाह का एक वीडियो भी सोशल मीडिया एक्स पर वायरल हो रहा है।
बता दें कि हरीम शाह फिलहाल लंदन में रहते हैं। उनका कहना है कि पति बिलाल पाकिस्तान किसी काम से आए थे और एक सप्ताह पहले उनका अपहरण कर लिया गया। हरीम शाह ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक वीडियो पोस्ट भी किया है। इसमें उन्होंने जानकारी दी है कि पति बिलाल को लापता हुए सप्ताह हो गया है। फिलहाल ब्रिटेन में रह रहीं हरीम शाह का कहना है कि वह पति बिलाल के साथ लंदन में थी, लेकिन कुछ काम की वजह से उन्हें पाकिस्तान जाना पड़ा।
टिकटॉकर का दावा है कि एक सप्ताह पहले पति बिलाल शाम को अपने घर से निकल कर कहीं जा रहे थे। इसी दौरान कुछ लोग गाड़ी से आए और उन्हें गाड़ी में बैठाकर ले गए। हरीम के मुताबिक, पति खाना खाकर शाम को घर के बाहर टहल रहे थे। उन्होंने वीडियो में यह भी कहा है कि उनका या उनके पति बिलाल का पाकिस्तान में किसी भी सियासी पार्टी से कोई वास्ता नहीं है।
https://twitter.com/_Hareem_Shah/status/1698372128134045795?s=20
यहां पर बता दें कि हरीश शाह पाकिस्तान की विवादित टिकटॉक स्टार हैं। वह अक्सर विवादित बयानों और हरकतों के चलते मीडिया में चर्चा में रहती हैं। पिछले साल हरीम शाह ने अचानक शादी का ऐलान करके सबको चौंका दिया था। हरीम ने खुद दावा किया था कि उनकी शादी सिंध प्रांत के पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के एक विधायक से हुई है। हालांकि, उन्होंने मीडियाकर्मियों के सामने नाम बताने से इनकार कर दिया था। यह अलग बात है कि उनका यह दावा झूठा निकला था।
कुत्ते की मौत और पिता बीमार… विदेश से लौटे पति ने टायलेट में देखी खूबसूरत पत्नी की ‘करतूत’
चीन के इस कदम से रूस नाराज ! बताया- द्विपक्षीय समझौते के खिलाफ; क्या बढ़ेगी दोनों देशों में टेंशन?
वह यहीं पर नहीं रुकीं, बल्कि हरीम ने तो एक बाद इमरान खान का वीडियो जारी करने की भी धमकी दी थी। इससे पहले भी इनका एक वीडियो वायरल हुआ था। इसके बाद काफी विवाद भी हुआ था, क्योंकि वह पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के कॉन्फ्रेंस हाल में भी दिखी थीं।










