India Defense Budget Stunned Pakistan: भारत के विशाल रक्षा बजट ने पाकिस्तान की टेंशन बढ़ा दी है। पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार देश के विशेषज्ञ हैरान हैं और खासकर भारतीय नौसेना की बढ़ती क्षमताओं ने उन्हें सकते में डाल दिया है। दरअसल, हाल ही में बजट सत्र के दौरान वित्त मंत्री निर्माला सीतारमण ने वित्त वर्ष 2025-2026 के लिए देश के रक्षा बजट के लिए 6.81 लाख करोड़ रुपये आवंटित किए हैं।
बता दें ये पिछले साल 6.21 लाख करोड़ रुपये की तुलना में करीब 9.5 प्रतिशत अधिक है। रिपोर्ट्स के मुताबिक यह बजट केंद्र सरकार के कुल खर्च का तकरीबन 13.4 फीसदी है।
India’s Defence Budget 2025-26: Growth or Just Maintenance
₹6.81 lakh cr allocated
₹4.7T for salaries & pensions
₹1.80T for modernization (+4.6%)
₹125B unspent due to slow procurement
4th largest defence budget globally---विज्ञापन---More funds, but is it enough for real modernization? pic.twitter.com/bDccU5LSbW
— Forum For Global Studies (@studies_forum) February 5, 2025
क्या भारत का रक्षा बजट पाकिस्तान के लिए खतरे की घंटी है?
पाकिस्तान ने भारत के रक्षा खर्च पर चिंता व्यक्त की तथा माना कि इससे भारत की जनशक्ति और रक्षा उपकरण दोनों मजबूत होंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान के पूर्व रक्षा अधिकारी गुलाम मुस्तफा ने बजट पर चिंता जताई है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि भारत का रक्षा बजट पाकिस्तान के लिए सीधा खतरा है।
भारत ने किया अपनी नौसेना को मजबूत
मुस्तफा ने पाकिस्तानी मीडिया में बयान देते हुए कहा कि भारत खुद को एक “अखंड भारत” के रूप में स्थापित करना चाहता है, जिसका तात्पर्य एकीकृत भारत से है, जिसे वह अफगानिस्तान सहित पड़ोसी देशों के लिए प्रत्यक्ष खतरे के रूप में देखते हैं। मुस्तफा ने आगे कहा कि भारत इंडोनेशिया से लेकर मलेशिया तक महासागरों में अपनी गतिविधियां चला रहा है और भारत ने अपनी नौसेना को भी मजबूत किया है।
सशस्त्र बलों में 1.47 लाख से ज्यादा सैनिकों को किया नियुक्त
पूर्व रक्षा अधिकारी ने कहा कि भारत को महासागरों पर कब्जा करने की जरूरत नहीं है, लेकिन वह पाकिस्तान पर कब्ज़ा करने के लिए नियंत्रण चाहता है। बता दें 2023 में भारत ने अपने सशस्त्र बलों में 1.47 लाख से ज्यादा सैनिकों को नियुक्त किया था।
ये भी पढ़ें: Exclusive: अमेरिका से डिपोर्ट भारतीयों में सबसे ज्यादा पंजाब के लोग, जानें किस राज्य के कितने लोग लौटे?