नई दिल्ली: रूस से सस्ता कच्चा तेल खरीदने के मामले में पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने एक बार फिर भारत की विदेश नीति की तारीफ की है। एक वीडियो संबोधन में खान ने कहा कि इस्लामाबाद भारत की तरह ही सस्ता रूसी कच्चा तेल प्राप्त करना चाहता है। हालांकि असफल रहा। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के प्रमुख ने कहा, “इस्लामाबाद भारत की तरह सस्ता रूसी कच्चा तेल प्राप्त करना चाहता था, लेकिन ऐसा करने में सक्षम नहीं था, क्योंकि मेरी सरकार अविश्वास प्रस्ताव में गिर गई थी।”
इस समय पाकिस्तान सबसे खराब आर्थिक संकट से जूझ रहा है। पाकिस्तानी रुपये ने हाल के महीनों में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले काभी गिरी है। देश में महंगाई चरम पर है। रमजान के महीने में रोजा तोड़ने के लिए फल खरीदना देश भर में लाखों लोगों के लिए लग्जरी बन गया है।
और पढ़िए – महिला जज को धमकाने का मामला: पाकिस्तान के पूर्व PM इमरान के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी, फिर लटकी गिरफ्तारी की तलवार
रूस के दौरे पर गए थे इमरान खान
इमरान खान पिछले 23 सालों में मास्को का दौरा करने वाले पहले पाकिस्तानी प्रधानमंत्री थे। हालांकि, वह ऐसा कोई सौदा नहीं कर सके जिससे नकदी की तंगी से जूझ रहे देश को राहत मिल सके। जिस दिन पुतिन ने यूक्रेन में सैन्य अभियान शुरू किया उस दिन इमरान खान रूस में थे।
फरवरी में, पीटीआई ने भारत में रूसी राजदूत डेनिस अलीपोव के हवाले से बताया कि मॉस्को इस्लामाबाद के साथ अपने आर्थिक संबंधों का विस्तार करना चाहता है क्योंकि उसका मानना है कि “कमजोर” पाकिस्तान भारत और अफगानिस्तान सहित इस क्षेत्र के लिए बेहतर नहीं होगा।
और पढ़िए – Pakistan Politics: पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान का दावा, बोले- कोर्ट में हो सकती है मेरी हत्या, वर्चुअल सुनवाई की मांग
रूस यूक्रेन युद्ध और तेल बाजार
विश्लेषकों के अनुसार, यूक्रेन में रूस का युद्ध दुनिया के तेल बाजारों में एक गहरा और स्थायी बदलाव पैदा कर रहा था, जिससे नए भू-राजनीतिक गठजोड़ बन रहे थे। रूस पिछले साल मार्च से यूक्रेन के आक्रमण के बाद से भारत को रियायती दर पर तेल बेच रहा है।
और पढ़िए – दुनिया से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Edited By