Pakistan: पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने उत्तर-पश्चिमी शहर बन्नू में एक आतंकवाद-रोधी केंद्र पर फिर से कब्जा कर लिया है। यहां तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के सदस्यों ने अधिकारियों के एक समूह को बंधक बना लिया गया था। डॉन अखबार के मुताबिक मंगलवार को एक नेशनल असेंबली को संबोधित करते हुए, पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा, टीटीपी के “सभी आतंकवादी” जिन्होंने बन्नू में एक काउंटर-टेररिज्म डिपार्टमेंट (सीटीडी) केंद्र में बंधक बनाए थे, एक सैन्य अभियान में मारे गए थे। डॉन की रिपोर्ट में कहा गया है कि ऑपरेशन में कुल 33 आतंकवादी मारे गए, इस दौरान पाकिस्तानी सेना के दो कमांडो मारे गए।
Pakistan special forces end police station siege in city of Bannu
---विज्ञापन---Read @ANI Story | https://t.co/lDGhXQ64Yf#TTP #Pakistan pic.twitter.com/SfySayLAym
— ANI Digital (@ani_digital) December 20, 2022
---विज्ञापन---
और पढ़िए –Afghanistan: तालिबान का बड़ा ऐलान, यूनिवर्सिटीज में महिलाओं की एंट्री बैन
रक्षाकर्मियों पर गोलीबारी
दरअसल, रविवार को खैबर पख्तूनख्वा के बन्नू थाने में टीटीपी के दो दर्जन से ज्यादा लड़ाकों ने ड्यूटी पर तैनात सात सुरक्षाकर्मियों से बंदूकें ले लीं और उन्हें बंधक बना लिया था। उग्रवादियों ने सुरक्षाकर्मियों पर भी गोलीबारी की थी। बताया गया था कि इसमें एक सीटीडी कर्मी और एक सैनिक घायल हो गए थे। गौरतलब है कि इससे पहले पाकिस्तान में बढ़ते उग्रवाद के बीच, संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने अफगानिस्तान से होने वाली आतंकी गतिविधियों के बारे में चिंता जताई थी और कहा था कि यह वृद्धि “पड़ोसी देशों के लिए खतरे का प्रतिनिधित्व करती है।”
और पढ़िए –एक और विवाद में फंसे इमरान खान, सोशल मीडिया पर महिला के साथ अंतरंग बातचीत का ऑडियो लीक
आतंकवादी संगठनों की गतिविधियां रुके
संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने में एक प्रेस ब्रीफिंग के दौरान कहा था कि “ठीक है, कई स्पष्ट चीजें हैं जो हमें विश्वास है कि तालिबान को अंतरराष्ट्रीय समुदाय के हितों के दृष्टिकोण से और खुद अफगानिस्तान के हितों के दृष्टिकोण से वितरित करना चाहिए।” उन्होंने कहा था कि , “अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से एक और स्पष्ट मांग है, जो अफगानिस्तान के लिए आतंकवादी संगठनों की सभी प्रकार की गतिविधियों को रोकने के लिए है, जो अफगानिस्तान से पाकिस्तान सहित पड़ोसी देशों के लिए खतरा पैदा करते हैं।”
और पढ़िए – दुनिया से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें