Pakistan News: पाकिस्तान के पूर्व पीएम और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी अध्यक्ष इमरान खान को नो फ्लाई सूची में जोड़ दिया गया है। उनकी पत्नी बुशरा बीबी पर भी कार्रवाई हुई है। सूत्रों के मुताबिक इस सूची में 80 लोगों के नाम हैं। हालांकि अभी तक इस बात की पुष्टि किसी अफसर या शहबाज सरकार ने नहीं की है। मीडिया समूह पाकिस्तान डेली ने सूत्रों के हवाले से ये खबर दी है। कयास लगाए जा रहे हैं कि पाकिस्तान सरकार ने उनके विदेश भागने पर भी अंकुश लगा दिया है।
एक दिन पहले ही रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा था कि 9 मई की हिंसा को लेकर इमरान खान की पॉलिटिकल पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) को बैन करने के बारे में विचार किया जा रहा है।
Former Pakistan PM Imran Khan added to no-fly list: Pak Media
Read @ANI Story | https://t.co/3SCKwq3ESo#Pakistan #ImranKhan #NoFly #PTI pic.twitter.com/PJkQH03hSi
---विज्ञापन---— ANI Digital (@ani_digital) May 25, 2023
रावलपिंडी पुलिस ने की थी ये मांग
पाकिस्तान के प्रमुख मीडिया ग्रुप डॉन ने गुरुवार को बताया कि रावलपिंडी जिला पुलिस ने उनकी वांछित सूची में लगभग 319 नाम दिए हैं, और 245 पीटीआई कार्यकर्ताओं के नाम भेजे हैं जो संघीय जांच एजेंसी (एफआईए) की हिरासत में हैं। शेष 74 लोगों की गिरफ्तारी अभी बाकी है। मंगलवार को लाहौर पुलिस ने 746 पीटीआई नेताओं को नो-फ्लाई सूची में शामिल करने की मांग की थी। इसके बाद सूची में शामिल किए जा सकने वाले पीटीआई कार्यकर्ताओं की कुल संख्या 991 हो गई है। पीएनआईएल के तहत पुलिस की वांछित सूची में शामिल व्यक्तियों को 30 दिनों के लिए देश से बाहर जाने से रोका जाता है।
9 मई को पाकिस्तान में हुआ था बवाल
अल-कादिर ट्रस्ट मामले में 9 मई को पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद पाकिस्तान में जमकर हिंसा हुई थी। अगले दिन इमरान को सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर रिहा किया गया था। हिंसा में 10 लोगों की मौत हुई थी। जबकि 300 से अधिक लोग घायल हुए थे।
यह भी पढ़ें: पाक के पूर्व पीएम इमरान खान को एक और झटका, फवाद चौधरी ने पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ से दिया इस्तीफा