पाकिस्तान की एक ट्रेन में ब्लास्ट हुआ है, इसके बाद ट्रेन पटरी से उतर गई है. घटना बलूचिस्तान के मस्तुंग जिले की दश्त तहसील के स्पेजंड कस्बे के पास की बताई जा रही है. ब्लास्ट जाफर एक्सप्रेस में हुआ है, इसके बाद ट्रेन के छह डिब्बे पटरी से उतर गए और इस घटना में कई लोग घायल बताए जा रहे हैं.सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से उतर गए हैं. कई यात्री ट्रेन में ही फंसे हुए हैं.
घटना के बाद रहत और बचाव अभियान चलाया जा रहा है. इलाके में घेराबंदी कर दी गई है. वहीं रेलवे कर्मचारी नुकसान का आकलन कर रहे हैं. इसके साथ ही ट्रेन को पटरी पर लाने और पटरी को साफ करने में लगे हुए हैं.
बताया जा रहा है कि यह घटना इसी क्षेत्र में रेलवे ट्रैक साफ करने के अभियान में लगे पाकिस्तानी सुरक्षा बलों पर विस्फोटकों से हमले के कुछ ही घंटों बाद हुई है. हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं है दोनों घटना आपस में जुड़ी हुई है या नहीं.
घटना के बाद यात्री डर गए और इधर-उधर भागते दिखाई दिए. कई यात्री तो ट्रेन में ही फंसे रहे. वहीं रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए कई टीमों को घटनास्थल पर रवाना किया गया है. पेशावर से क्वेटा जा रही जाफर एक्सप्रेस ट्रेन, बलूचिस्तान के स्पेजंद कस्बे के पास आतंकवादियों ने रेल की पटरियां उड़ा दीं. ट्रेन में 270 यात्री सवार थे.
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान में एयर स्ट्राइक में 30 मौतों से भड़के लोग, बोले- मासूमों की क्या गलती थी, विरोध प्रदर्शन करेंगे
पाकिस्तानी अधिकारियों ने बताया कि विस्फोट उस समय हुआ जब ट्रेन स्पेजैंड से गुजर रही थी, तभी शक्तिशाली विस्फोट से रेलवे ट्रैक का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. डॉन के हवाले से बताया, “विस्फोट में तीन लोग घायल हो गए और उन्हें सिविल अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है, जबकि एक घायल बच्चे को संयुक्त सैन्य अस्पताल ले जाया गया है.
इससे पहले BLA की तरफ से ट्रेन को हाईजैक कर लिया गया था. सैनिकों पर कई बार हमला हो चुका है. कई सैनिकों की मौत भी हो चुकी है. अब एक बार फिर पाकिस्तान में ब्लास्ट हुआ है.