Pakistan Independence Day Firing: भारत से एक दिन पहले पाकिस्तान में स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है। स्वतंत्रता दिवस के जश्न के दौरान पाकिस्तान में बड़ा हादसा हो गया। दरअसल, कराची में हवाई फायरिंग की गई, जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई। जान गवांने वालों में एक बुजुर्ग और एक बच्ची समेत तीन लोगों की मौत की खबर है। वहीं, इस फायरिंग में 60 लोग घायल भी हुए हैं।
मातम में बदला जश्न का माहौल
पाकिस्तान में स्वतंत्रता दिवस के जश्न में मातम छा गया। जब यह फायरिंग हुई तब लोग आजादी के जश्न में डूबे थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जिन तीन लोगों की जान गई है, उनमें जीजाबाद इलाके में रहने वाली एक बच्ची और एक कोरंगी इलाके के शख्स जिनका नाम स्टीफन बताया जा रहा है। वहीं, तीसरे शख्स की पहचान नहीं हो पाई है।
ये भी पढ़ें: ‘अगली बार भारत के अंदरूनी इलाकों में हमला करेगा पाकिस्तान’, मुनीर-भुट्टो के बाद अब पाक रक्षा मंत्री की गीदड़भभकी
पुलिस ने की 20 लोगों की गिरफ्तारी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस घटना के बाद पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए करीब 20 लोगों की गिरफ्तारी की है। वहीं घायलों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने इनके पास से कई हथियार बरामद किए हैं। बता दें ये पहला मामला नहीं है जब आजादी के जश्न के दौरान पाकिस्तान में लोगों की मौत हुई है।
पिछले साल भी इस तरह की घटना हुई थी। उस दौरान भी एक बच्चे की मौत हुई थी और 90 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी 14 अगस्त को पाकिस्तान के कई शहरों में इस तरह की घटनाएं सामने आई हैं, जिसमें 60 से ज्यादा लोगों के घायल होने की जानकारी सामने आई है। इन मामलों की पुलिस जांच कर रही है।
ये भी पढ़ें: पाकिस्तानी मेजर समेत कई सैनिकों की मौत; अफगान बॉर्डर पर कैसे हैं हालात?