इस्लामाबाद: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान गोली लगने से घायल हो गए हैं। पाकिस्तान मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार वजीराबाद में जफर अली खान चौक के पास पूर्व पीएम और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के अध्यक्ष इमरान खान के कंटेनर के पास फायरिंग हुई।
अभी पढ़ें – Imran Khan Attack : इमरान खान पर हमला करने वाले की तस्वीर आई सामने, हवा में पिस्टल लहरा रहा था युवक
#UPDATE | Former Pakistan PM Imran Khan reportedly injured as shots fired near his long march container: Pakistan's ARY News reports pic.twitter.com/5QcgOtqpD9
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) November 3, 2022
इस फायरिंग में इमरान खान घायल हो गए हैं। उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल ले जाया गया है। बताया जा रहा है कि पूर्व पीएम के पैर में गोली लगी है। पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक पुलिस ने हमलावर को मौके से पकड़ लिया है। हमलावरों ने बकायदा इमारान खान को टारगेट करते हुए गोली मारी है।
इस गोलीबारी में कुल 9 लोग घायल हुए हैं। गोलीबारी की आवाज से पैदल मार्च में भगदड़ मच गई। लोग चीख-पुकार करते हुए इधर-उधर भागने लगे। घायलों में फैसल जावेद खान भी घायल हुए हैं। हमलावर ने भीड़ को पकड़कर सुरक्षाबलों को सौंपा। सुरक्षा बल पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर जानने की कोशिश कर रही है कि उसने हमला क्यों किया। यह हमला उसने खुद या फिर किसी के इशारे पर किया है।
बता दें इमरान खान लंबे समय से विरोध प्रदर्शन कर रहें हैं। दरअसल, पाकिस्तान चुनाव आयोग ने तोशखाना मामले में इमरान खान की संसद सदस्यता रद्द कर दी थी। खान पर आरोप है कि उन्होंने प्रधानमंत्री रहते हुए जो तोहफे लिए थे, उसके बारे में गलत जानकारी दी।
अभी पढ़ें – Imran Khan Attack: हमलावर ने पूरी मैगजीन कर दी थी खाली, इमरान की मौत चाहता था आरोपी
इमरान खान ने 2018 में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बने थे। उन्हें अरब देशों की यात्राओं के दौरान वहां के शासकों से महंगे गिफ्ट मिले थे। उन्हें कई यूरोपीय देशों के राष्ट्रप्रमुखों से भी बेशकीमती गिफ्ट मिले थे। जिन्हें इमरान ने तोशाखाना में जमा करा दिया था। लेकिन इमरान खान ने बाद में तोशाखाना से इन्हें सस्ते दामों पर खरीदा और बड़े मुनाफे में बेच दिया। इस पूरी प्रक्रिया को उनकी सरकार ने बकायदा कानूनी अनुमति दी थी। आरोप लगा कि इमरान को कुल 5.8 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। इसी मामले में इमरान की सदस्यता रद्द करने का फैसला हुआ। जिसका वह विरोध कर रहें हैं।
अभी पढ़ें – दुनिया से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें