Asim Munir Statement: पाकिस्तान की और अपनी गिरती साख को बचाने के लिए पाक CDS और सेना प्रमुख असीम मुनीर अब अफगानिस्तान के खिलाफ एक्शन की भूमिका बना रहा है. मुनीर के इरादों की झलक 10 दिसंबर को उसके द्वारा इस्लामाबाद में नेशनल उलेमा कॉन्फ्रेंस में दी गई स्पीच में दिखी, जिसमें उसने पाकिस्तान की समस्याओं के किए अफगानिस्तान को दोषी ठहराया है.
“The blood of our Pakistani children is being spilled, and the hands behind it are in Afghanistan. Nearly 70% of TTP tashkeels are Afghan.”
🇵🇰 Field Marshal Asim Munir exposed the Afghan Taliban’s support for Indian-backed terrorists in front of Islamic scholars. pic.twitter.com/sWbUBmVXUC---विज्ञापन---— Zardan Sangzi (@ZardanSi) December 21, 2025
असीम मुनीर रच रहा कोई साजिश
बता दें कि अप्रैल 2025 में भारत के जम्मू-कश्मीर में पहलगाम जिले में आतंकी हमला कराने से पहले अपने भाषण में असीम मुनीर ने कुछ इसी तरह की भूमिका भारत के खिलाफ तैयार की थी. वहीं भारत से ऑपरेशन सिंदूर में मार खाने के बावजूद मुनीर अपने भाषण में यह कह कर आगामी एक्शन के किए समर्थन जुटाता दिखा कि भारत के साथ संघर्ष में उसे उपरवाले की, अल्लाह की मदद का एहसास हुआ.
पाकिस्तान के रक्षा बलों के प्रमुख और फील्ड मार्शल आसिम मुनीर ने दावा किया है कि मई 2025 में जब भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर चलाया था तो उसका जवाब देने के दौरान देश को ‘दैवीय सहायता’ मिली थी और उन्होंने खुद यह अनुभव किया था. 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकी हमला हुआ था, जिसमें 26 भारतीय मारे गए थे और भारत ने इसके लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराया था.
"It was 'divine intervention' that helped the country during the May conflict with India… we felt it", says Pakistan Field Marshal Asim Munir pic.twitter.com/IkwUHM6R9E
— The Armoury Brief (@TheArmouryBrief) December 21, 2025
असीम मुनीर ने दिया धार्मिक उपदेश
असीम मुनीर ने कहा कि आतंकी हमले का बदला लेने के लिए भारत ने ऑपरेशन सिंदूर चलाया, जिसके चलते दोनों देशों के बीच 4 दिन हिंसक झड़पें हुईं. मुनीर ने अपने भाषण में आधुनिक पाकिस्तान और 1400 वर्ष पूर्व पैगंबर द्वारा स्थापित इस्लामी राज्य के बीच समानताएं बताईं. उन्होंने कुरान शरीफ की कई आयतों का हवाला देते हुए इस्लाम और इस्लामी देशों की दुनिया में पाकिस्तान की स्थिति पर जोर दिया.
मुनीर ने कहा कि दुनियाभर में 57 इस्लामी देश हैं, लेकिन अल्लाह ने पाकिस्तान को विशेष सम्मान प्रदान किया है. पाकिस्तान को हरमैन शरीफैन का रक्षक होने का सम्मान दिया है. मुनीर ने पाकिस्तान की पश्चिमी सीमा पर चल रहे संघर्ष पर चिंता जताई और अफगानिस्तान को चेतावनी दी कि वह पाकिस्तान और तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) में से किसी एक को चुन ले, नहीं तो अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहे.










