Pakistan General Election 2024 PTI leader Imran Khan and Nawaz Sharif: कोर्ट से सजा सुनाए जाने के बाद अब पाकिस्तान में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान चुनाव नहीं लड़ पाएंगे। देश में 8 फरवरी को आम चुनाव होने हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की पार्टी पीएमलएन को बहुमत मिल जाएगा। हालांकि इमरान की पार्टी भी अपनी जीत का दावा कर रही है। पाकिस्तान के चुनावों में वहां की सेना का दखल इतना ज्यादा है कि वही तय करती है कि कौन पीएम बनेगा। जेल में बंद इमरान ‘कैदी नंबर 804’ हैं।
सवाल है कि क्या इमरान खान की पार्टी उनके जेल में रहते भी पाकिस्तान का चुनाव जीत सकती हैं। पाकिस्तान में प्रधानमंत्री को सलेक्ट किया जाता है न कि इलेक्ट। इमरान भी सेना की मदद से ही पीएम बन पाए थे और अगर अब नहीं बन पाएंगे तो सेना के नहीं चाहने की वजह से ही। खान के चुनाव लड़ने पर रोक लगी है और उनकी पार्टी के चुनाव चिन्ह बल्ले के इस्तेमाल पर भी रोक है। वहां की पार्टी इसबार भी पूरी ताकत लगा रही है लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पीटीआई के जीतने की संभावना बहुत कम है।
ये भी पढ़ें-क्या पूरा ‘दिमाग’ बनाने के करीब हैं वैज्ञानिक? दुनिया का पहला 3D-प्रिंटेड ब्रेन टिश्यू बनाने में मिली सफलता
चाहने वाले बहुत हैं इमरान को
वहीं इमरान की पार्टी नवाज को टक्कर देने के लिए आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल कर रही है। पीटीआई आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का भी इस्तेमाल कर रही है। चुनाव से पहले एक हफ्ते के अंदर ही इमरान को तीन बार सजा सुनाई गई है। इससे इनकार नहीं किया जा सकता कि पाकिस्तान में इमरान का एक बड़ा वोटबैंक है। बड़ी संख्या में क्रिकेटर से राजनेता बने इमरान को चाहने वाले लोग हैं। देश में इमरान के फॉलोअर्स की संख्या बहुत ज्यादा है।
पार्टी के रास्ते में चुनौतियां
इमरान की पार्टी के रास्ते में कई चुनौतियां हैं जिससे पार पाना आसान नहीं है। जहां एक तरफ शक्तिशाली सेना का विरोध हैं तो वहीं पीटीआई की कम मीडिया कवरेज भी है। ऐसे में नवाज शरीफ का पलड़ा इमरान से भारी है। इमरान की पार्टी के कई नेता उनका साथ छोड़ चुके हैं, जिससे हाल के दिनों में उनकी पार्टी कमजोर हुई है। पाकिस्तान में वे चारों तरफ से घिरते नजर आ रहे हैं।
ये भी पढ़ें-NASA ने दुनिया को दिखाया स्पेस का Snowman, खूबसूरत तस्वीर Internet पर वायरल