---विज्ञापन---

दुनिया

Pakistan: चुनाव आयोग ने बदला आम चुनाव का शिड्यूल, नामांकन की तारीख दो दिन और बढ़ाई

Pakistan General Election 2024 : पाकिस्तान के चुनाव आयोग ने अगले साल होने वाले आम चुनाव में नामांकन की तारीख को दो दिन और बढ़ाने का फैसला लिया है।

Updated: Dec 22, 2023 14:21
Pakistan Flag

Pakistan General Election 2024 : पाकिस्तान के निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को अगले साल होने वाले आम चुनाव के लिए शिड्यूल को रिवाइज किया है। आयोग ने नामांकन के लिए दस्तावेज जमा करने की तारीख दो दिन और बढ़ा दी है। ये चुनाव आठ फरवरी 2024 को होने हैं।

आयोग ने कहा है कि अब नामांकन के दस्तावेज 24 दिसंबर तक जमा किए जा सकते हैं। 24 दिसंबर को नामांकन दस्तावेज जमा होने के बाद प्रत्याशियों की शुरुआती सूची जारी की जाएगी।

---विज्ञापन---

25 से 30 दिसंबर तक रिटर्निंग अधिकारी प्रत्याशियों का परीक्षण करेंगे। उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज (PML-N) ने निर्वाचन आयोग के प्रमुख को नामांकन के कागज जमा कराने की तारीख दो दिन और बढ़ाने की मांग करते हुए एक पत्र लिखा था।

इससे पहले जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम और मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट पाकिस्तान ने भी निर्वाचन आयोग से ऐसी ही मांग की थी। बता दें कि अभी तक संबंधित रिटर्निंग ऑफिसर के पास नामांकन दाखिल करने की अवधि 20 से 22 दिसंबर थी।

---विज्ञापन---

इसके साथ ही चुनाव आयोग आम चुनाव के लिए कोड ऑफ कंडक्ट भी जारी कर चुका है।

First published on: Dec 22, 2023 02:18 PM

संबंधित खबरें