---विज्ञापन---

Imran Khan: बुशरा बीबी के पूर्व पति ने इमरान खान पर दर्ज कराया केस, कहा-बर्बाद कर दी मेरी शादीशुदा जिंदगी

Imran Khan wife Bushra Bibi ex husband: खावर ने कहा है कि इमरान की वजह से ही उनकी शादी टू गई। इमरान ने फर्जी तरीके से उनकी पत्नी से शादी कर ली।

Edited By : Shubham Singh | Updated: Nov 26, 2023 14:02
Share :
फोटो (ANI)

Pakistan Former Prime Minister Imran Khan wife Bushra Bibi: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और जानेमाने क्रिकेटर रहे इमरान खान की पत्नी के पूर्व पति ने उनपर केस दर्ज कराया है। इसमें उन्होंने इमरान खान पर अपनी शादीशुदा जिंदगी बर्बाद करने का आरोप लगाया है। यह केस इमरान की पत्नी बुशरा बीबी के पूर्व पति खावर फरीद मनेका ने दर्ज कराया है। इस वजह से पहले से ही मुश्किलों का सामना कर रहे इमरान की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं। कोर्ट पहुंचे बुशरा के पूर्व पति ने यह भी कहा है कि इमरान खान और बुशरा बीबी की शादी गैर इस्लामी तरीके से हुई है।

इस्लामाबाद की सिविल अदालत ने बुशरा बीबी के पूर्व पति खावर मनेका के बयान भी दर्ज कर लिए हैं। कोर्ट में इमरान की बुशरा से शादी के खिलाफ अर्जी दी गई है। इसमें कहा गया है कि उनकी शादी इस्लाम के रिवाजों के खिलाफ है। साथ ही इमरान और बुशरा के लिए सजा की मांग की गई है। खावर ने यह भी कहा है कि इमरान खान अध्यात्म की आड़ में जब मैं घर में मौजूद नहीं होता था तो मेरे घर आते थे और वहां घंटों समय बिताते थे।

ये भी पढ़ें-बहुत दूर के ग्रह पर नासा ने खोजी चौंकाने वाली चीज! वहां हो सकता है जीवन?

शादीशुदा जिंदगी में दिया दखल

खावर ने कहा है कि इमरान की वजह से ही उनकी शादी टू गई। इमरान ने फर्जी तरीके से उनकी पत्नी से शादी कर ली, जिससे उनकी शादीशुदा जिंदगी बर्बाद हो गई। खावर ने कहा है कि इमरान और बुशरा की मुलाकात 2014 में इस्लामाबाद में इमरान की पार्टी पीटीआई के धरना प्रदर्शन के दौरान हुई थी। इसके बाद इमरान ने उनकी शादीशुदा जिंदगी में दखल देना शुरू कर दिया।

देखें-इमरान खान क्यों हुए गिरफ्तार

28 नवंबर को होनी है सुनवाई

खावर ने कहा है कि उन्होंने बुशरा को नवंबर 2017 में तलाक दी और इसके डेढ़ महीने बाद उसने इमरान से शादी कर ली। उन्होंने इद्दत का वक्त भी पूरा नहीं किया, जो कि इस्लाम के नियमों के खिलाफ है। इस्लाम में एक तलाकशुदा महिला के लिए ऐसा करना जरूरी है। अपनी अर्जी में उन्होंने इमरान और बुशरा का विवाह प्रमाण पत्र भी संलग्न किया है। अब इस मामले पर 28 नवंबर को सुनवाई होगी। बता दें कि बता दें कि खावर को भ्रष्टाचार के एक मामले में हाल ही में जमानत मिली है।

ये भी पढ़ें-Cyber ​​Crime: साइबर ठगी का नया तरीका जान पुलिस भी हैरान, कहीं आप भी न कर दें ये गलती!

First published on: Nov 26, 2023 01:57 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें