---विज्ञापन---

पाकिस्तान के पूर्व मंत्री अबैदुल्ला बेग को आतंकियों ने किया था अगवा, 24 घंटे बाद किया रिहा

नई दिल्ली: पाकिस्तान के पूर्व मंत्री और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के सीनियर नेता अबैदुल्ला बेग को शुक्रवार को आतंकियों ने अगवा कर लिया था। जेल में बंद साथियों की रिहाई की मांग कर रहे आतंकियों के साथ बातचीत के बाद मंत्री को शनिवार को रिहा कर दिया गया। अभी पढ़ें – पाकिस्तानी रुपया बना दुनिया की […]

Edited By : Om Pratap | Updated: Oct 10, 2022 13:18
Share :

नई दिल्ली: पाकिस्तान के पूर्व मंत्री और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के सीनियर नेता अबैदुल्ला बेग को शुक्रवार को आतंकियों ने अगवा कर लिया था। जेल में बंद साथियों की रिहाई की मांग कर रहे आतंकियों के साथ बातचीत के बाद मंत्री को शनिवार को रिहा कर दिया गया।

अभी पढ़ें पाकिस्तानी रुपया बना दुनिया की सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाली मुद्रा, 3.9% बढ़ा

जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तान के पूर्व मंत्री समेत दो पर्यटकों को उत्तरी पाकिस्तान के गिलगित-बाल्टिस्तान क्षेत्र से अगवा किया गया था। बताया जा रहा है कि गिलगित-बाल्टिस्तान मोस्ट वांटेड आतंकवादी कमांडर हबीबुर रहमान पर नंगा पर्वत में 10 विदेशियों की हत्या का आरोप लगाया गया था।

शुक्रवार शाम को किया गया था अगवा

रहमान के साथियों ने शुक्रवार शाम लगभग 4 बजे डायमेर में चिलास के ठाक गांव में सड़क को अवरुद्ध कर दिया, जिससे दोनों ओर गाड़ियों की कतार लग गई थी। इसी दौरान पूर्व मंत्री और दो अन्य पर्यटकों को अगवा किया गया। सूत्रों के अनुसार, आतंकवादी अपने साथियों की रिहाई की मांग कर रहे थे।

गिलगित-बाल्टिस्तान सरकार के पूर्व प्रवक्ता फैजुल्ला ने कहा कि उन्होंने आतंकियों की हिरासत में मौजूद पूर्व मंत्री से बातचीत की थी और कहा था कि उनकी रिहाई के लिए बातचीत चल रही है। इस बीच, पाकिस्तान की एक समाचार एजेंसी ने कहा कि गिलगित-बाल्टिस्तान के बाबूसर रोड से अगवा किए गए बेग घर पहुंच गए हैं।

अभी पढ़ें PAK के पूर्व PM इमरान खान की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, विदेशी फंडिंग मामले में हो सकती है गिरफ्तारी

बता दें कि बेग पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के टिकट पर पाकिस्तान के गिलगित-बाल्टिस्तान क्षेत्र के उत्तरी हिस्से में हुंजा से चुने गए थे।

अभी पढ़ें  दुनिया से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

First published on: Oct 08, 2022 07:46 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें