Pakistan Election 2024 : पाकिस्तान में नई सरकार के लिए बीती 8 फरवरी को मतदान हुआ था। इसे लेकर अभी परिणाम की अंतिम तस्वीर सामने नहीं आई है लेकिन पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के समर्थन वाले निर्दलीय उम्मीदवार बढ़त बनाए हुए हैं। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि क्या इस चुनाव में पाकिस्तान के राजीनीतिक इतिहास की नई कहानी लिखी जाएगी? क्या आर्थिक और राजनीतिक संकट से जूझ रहे पाकिस्तान को पहली बार एक निर्दलीय प्रधानमंत्री मिलेगा?
As Imran Khan-Backed Candidates Lead, Can Pakistan Get Its First Independent PM? – https://t.co/Ph1vvwPwz5
Islamabad: While the general elections in Pakistan threw up a fractured mandate, the Pakistan Tehreek-e-Insaf (PTI)-backed Independents were shown to be in the lead, le…---विज्ञापन---— MiixSephora (@MiixSephora) February 10, 2024
पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पीटीआई समर्थित प्रत्याशियों के पास बढ़त तो है लेकिन पार्टी के पास अपना आइकॉनिक चुनाव चिह्न ‘बैट’ नहीं है। ऐसे में उम्मीदवार अलग-अलग चुनाव चिह्नों के साथ चुनावी मैदान में उतरे थे। इसका मतलब यह है कि अगर पीटीआई के खाते में अपने समर्थन वाले प्रत्याशियों को मिलाकर सबसे ज्यादा सीटें आ भी जाती हैं तो भी इस बात की संभावना है कि वह सरकार न बना पाए क्योंकि उसे अल्पसंख्यक सीटों पर प्रत्याशी उतारने की अनुमति नहीं दी गई थी।
निर्दलीय को बनाए पीएम कैंडिडेट
रिपोर्ट्स के अनुसार ऐसी स्थिति में पीटीआई के पास एक विकल्प यह है कि वह प्रधानमंत्री पद के लिए किसी निर्दलीय उम्मीदवार के नाम का ऐलान करे। इससे पहले जिया उल हक के समय में भी ऐसा ही हुआ था। तब तो पूरी की पूरी संसद का गठन ही निर्दलीयों के साथ किया गया था। डॉन न्यूज की एक रिपोर्ट बताती है कि देश की 266 में से 212 पर आए शुरुआती गैर आधिकारिक परिणामों के अनुसार पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के समर्थन वाले निर्दलीय प्रत्याशी 82 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं।
In the history of Pakistan or I will say in the history of whole democratic world
Neither independent candidates have ever held overall majority in general elections
95 candidates have so far won seats in national assembly of Pakistan
Party of previous pm won only 95 seats— Haseeb (@HaseebA09305538) February 9, 2024
चुनाव में लगाए थे धांधली के आरोप
पीटीआई ने चुनाव में फर्जीवाड़े के आरोप लगाए थे, लेकिन फिर भी इसके समर्थन वाले निर्दलीय प्रत्याशी अधिकांश सीटों पर आगे चल रहे हैं। बता दें कि इस पार्टी की स्थापना क्रिकेटर से राजनेता बने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने की थी। इमरान खान फिलहाल भ्रष्टाचार के आरोपों में जेल की सजा काट रहे हैं। यहां चुनाव से पहले तक माना जा रहा था कि तीन बार प्रधानमंत्री रह चुके पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के प्रमुख नवाज शरीफ एक बार फिर से चुनाव जीत सकते हैं।
#Gravitas | Who will be Pakistan’s next PM?
Independent candidates backed by Jailed PTI leader #ImranKhan are leading the polls. Meanwhile, #NawazSharif has called for a coalition after admitting that his party does not have the number to form a government@MollyGambhir reports pic.twitter.com/ynqMg1yD4f
— WION (@WIONews) February 9, 2024
गठबंधन कर सकते हैं नवाज शरीफ
अब माना जा रहा है कि नवाज शरीफ सरकार बनाने के लिए गठबंधन भी कर सकते हैं। इसका संकेत तब मिला जब रुझानों के उल्टे रुख के बाद भी नवाज शरीफ ने पहले ही विजयी भाषण दे दिया, जो इशारा करता है कि वह गठबंधन की सरकार के खिलाफ नहीं हैं। अभी तक की चर्चाओं के अनुसार नवाज शरीफ बिलावल भुट्टो जरदारी की पाकिस्तान पीपल्स पार्टी (पीपीपी) के साथ जा सकते हैं। हालांकि, इसकी असल तस्वीर तो तभी साफ हो पाएगी जब चुनाव को परिणाम जारी सामने आ जाएंगे।
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान चुनाव में अब तक क्या-क्या हुआ
ये भी पढ़ें: इमरान ने किया दो तिहाई बहुमत का दावा
ये भी पढ़ें: चुनाव परिणाम में सरेआम धांधली के वीडियो!