पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने एक बार फिर से भड़काने वाला बयान दिया है. ख्वाजा आसिफ ने कहा कि उनका देश पाकिस्तान टू-फ्रंट वॉर (दो मोर्चों पर युद्ध) के लिए तैयार है. पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने कहा कि पाकिस्तान की आर्मी पूर्वी सीमा पर भारत से और पश्चिमी सीमा पर अफगानिस्तान से युद्ध करने के लिए पूरी तरह से तैयार है.
आसिफ का यह बयान इस्लामाबाद में हुए एक आत्मघाती विस्फोट के कुछ दिनों बाद आया है जिसमें 12 लोगों की मौत हुई थी. तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) ने इस बम विस्फोट की जिम्मेदारी ली है. इस हमले ने एक बार फिर पाकिस्तान और अफगानिस्तान में तालिबान शासन के बीच तनाव बढ़ा दिया है. इस्लामाबाद ने काबुल पर टीटीपी को पनाह देने का आरोप लगाया है, जबकि अफगानिस्तान इस आरोप से इनकार करता रहा है.
दिल्ली ब्लास्ट पर दिया बेतुका बयान
इससे पहले ख्वाजा आसिफ ने दिल्ली ब्लास्ट की घटना को लेकर कहा था कि यह तो बस ‘गैस सिलेंडर विस्फोट’ था. उन्होंने भारत पर आरोप लगाया कि वह इस घटना का ‘राजनीतिक फायदा उठाने’ की कोशिश कर रहा है.
आसिफ ने कहा, ‘कल तक यह गैस सिलेंडर फटने की घटना थी, लेकिन अब वे इसे विदेशी साजिश बताने की कोशिश कर रहे हैं.’ उन्होंने आगे कहा, ‘मुझे हैरानी नहीं होगी अगर अगले कुछ घंटों या कल तक भारत इस हमले का आरोप हम पर लगा दे. अगर हम पर कोई आक्रामकता की गई तो हम खामोश नहीं बैठेंगे.’
हम युद्ध की स्थिति में हैं- पाकिस्तानी रक्षा मंत्री
पाकिस्तान रक्षा मंत्री आसिफ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, ‘हम युद्ध की स्थिति में हैं. जो कोई भी यह सोचता है कि पाकिस्तानी सेना अफगान-पाकिस्तान सीमा क्षेत्र और बलूचिस्तान के दूरदराज के इलाकों में यह युद्ध लड़ रही है, उसे इस्लामाबाद जिला अदालतों पर आज हुए आत्मघाती हमले को एक चेतावनी के रूप में लेना चाहिए: यह पूरे पाकिस्तान के लिए एक युद्ध है, जिसमें पाकिस्तानी सेना रोजाना बलिदान दे रही है और लोगों को सुरक्षित महसूस करा रही है.’
आसिफ ने भारत पर लगाए आरोप
आसिफ ने कहा कि पाकिस्तान में हो रही हिंसा और आतंकी हमलों के पीछे अफगानिस्तान में पनाह पा रहे लड़ाके हैं. इन लड़ाकों को भारत से भी मदद मिल रही है. आसिफ ने लगातार यह दावा दोहराया है.
यह भी पढ़ें- मनी लॉन्ड्रिंग…100 मिलियन डॉलर की रिश्वत, जंग के बीच बड़ी मुसीबत में फंसे जेलेंस्की










