---विज्ञापन---

दुनिया

पाकिस्तान में एक और तख्तापलट की तैयारी, जरदारी को हटाकर मुनीर बन सकते हैं राष्ट्रपति

Pakistan coup 2025: पाकिस्तान के सेना प्रमुख आसिम मुनीर पाकिस्तान में तख्ता पलट करना चाहते हैं। उन्होंने अभी तक ऐसा कोई बयान नहीं दिया है लेकिन उनके कारनामे कुछ ऐसी ही कहानी बयां कर रहे हैं। ऐसे में आइये जानते हैं पाकिस्तान में आखिरकार क्या चल रहा है?

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Rakesh Choudhary Updated: Jul 8, 2025 13:28
Pakistan coup 2025 Asim Munir vs Zardari
सेना प्रमुख आसिम मुनीर और राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी (Pic Credit-Social Media X)

Asim Munir vs Zardari: पाकिस्तान में एक बार सियासी तख्तापलट की तैयारी चल रही है। जुलाई का महीना पाकिस्तान के लिए सियासी तौर पर काफी बुरा रहा है। 5 जुलाई 1977 को पहली बार पाकिस्तान में सेना प्रमुख जिया उल हक ने प्रधानमंत्री जुल्फिकार अली भुट्टो को हटाकर खुद राष्ट्रपति बन गए थे। इसके बाद करीब 10 साल बाद वहां पर चुनाव करवाए गए। ऐसे में लग रहा है कि जुलाई का महीना एक बार फिर पाकिस्तान के लिए नासूर बनने वाला है।

वर्तमान राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी और सेना प्रमुख आसिम मुनीर के बीच कुछ खटपट की खबरें सामने आ रही हैं। इसके बाद मुनीर का अमेरिका दौरा इस पर मुहर भी लगा रहा है। ट्रंप शहबाज शरीफ की बजाय मुनीर से ज्यादा बात कर रहे हैं। ऐसे में कोई इस बात से इनकार नहीं कर सकता है कि इस तख्तापलट केे पीछे अमेरिका का हाथ नहीं है। उधर जरदारी के बेटे और पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने कहा कि वह हाफिद सईद और मसूद अजहर को पाकिस्तान को सौंप सकते हैं अगर भारत हमें सपोर्ट करेगा तो। उनके इस बयान के बाद पाकिस्तान में हलचल मच गई। इसके अलावा उन्होंने आसिम मुनीर की तीखी आलोचना भी की।

---विज्ञापन---

भुट्टो ने की मुनीर की आलोचना

पाकिस्तान मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मुनीर जरदारी को पद से हटाकर खुद राष्ट्रपति बनना चाहते हैं। इसके लिए अगर जरदारी खुद पद छोड़ देते हैं तो यह सामान्य लगेगा लेकिन अगर पद नहीं छोड़ते हैं तो सेना तख्तापलट कर सकती है। इन सब के बाद बिलावल भुट्टो जरदारी पर भड़के हुए हैं। पाकिस्तान की राजनीति के जानकारों की मानें तो मुनीर के लिए सबसे बड़ी परेशानी पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान हैं। जोकि फिलहाल जेल में बंद हैं। शरीफ परिवार मुनीर के संग कदम बढ़ाने को मजबूर है क्योंकि बगावत की एक चिंगारी पूरे परिवार को जेल में पहुंचा सकती है। उदाहरण हम सभी के सामने है इमरान खान।

ये भी पढ़ेंः ‘हम भारत के साथ सौदा करने के करीब…,’ 14 नए देशों पर टैरिफ के ऐलान के बाद क्या बोले ट्रंप?

---विज्ञापन---

ट्रंप-मुनीर गठजोड़

एक राजनीति विश्लेषक की मानें तो मुनीर की महत्वाकांक्षा राष्ट्रपति बनने की है। इसके लिए वह अमेरिका का सहारा ले रहा है। वहीं ट्रंप बिजनेस के लिए पूरी दुनिया में हायतौबा मचा रहे हैं। ऐसे में बिटकॉइन के लिए उसे पाकिस्तान सबसे मुफीद जगह लग रही है। इसके लिए वह मुनीर को मोहरा बनाने चाहते हैं और मुनीर पाकिस्तान के राष्ट्रपति को। वहीं दूसरी ओर एक और बात सामने आई है कि जरदारी चीन समर्थक नेता हैं। ऐसे में अमेरिका नहीं चाहता कि चीन से नजदीकी वाला कोई नेता सत्ता में रहे, इसलिए भी जरदारी का जाना तय माना जा रहा है।

पाकिस्तान में सेना अक्सर विदेशी हस्तक्षेप के जरिए तख्तापलट करती रही है। ऐसे में यह पहली बार नहीं होगा। इससे पहले 1958, 1977 और 1999 में भी तख्तापलट हो चुका है। 1958

ये भी पढ़ेंः टेक्सास में बाढ़ से 100 से अधिक लोगों की मौत, 26 फीट बढ़ा नदी का जलस्तर, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

1958 का पहला तख्तापलट

पहला सैन्य तख्ता पलट 1958 में हुआ जब सेना प्रमुख अयूब खान ने तत्कालीन प्रधानमंत्री फिरोज खान नून की सरकार को बर्खास्त कर दिया था। इसके बाद राष्ट्रपति इस्कंदर अली मिर्जा ने अयूब खान को मार्शल लॉ प्रशासक नियुक्त किया था। प्रशासक बनने के कुछ दिन बाद ही अयूब खान ने राष्ट्रपति इस्कंदर अली राजा को हटा दिया और खुद राष्ट्रपति बन गए।

1977 में चलाया था ऑपरेशन फेयर प्ले

1977 में तत्कालीन सेना प्रमुख जिया उल हक ने ऑपरेशन फेयर प्ले चलाकर 4 जुलाई 1977 की मध्य रात्रि को पीएम जुल्फिकार अली भुट्टो की सरकार को बर्खास्त कर दिया था। इसके पीछे अमेरिका और पाकिस्तान नेशनल अलायंस का हाथ था। जोकि पाकिस्तान में धार्मिक पार्टियों का समुह था। इसके बाद जिया उल हक ने 1988 तक शासन किया। उनकी मृत्यु के बाद ही वहां पर एक बार फिर चुनाव हुए।

1999 में मुर्शरफ पर आई थी ये मुसीबत

1999 में सेना प्रमुख परवेज मुर्शरफ अपने अधिकारियों के साथ श्रीलंका की यात्रा पर गए थे। श्रीलंका से वापसी के समय मुर्शरफ के विमान को पाकिस्तानी सरकार ने देश में उतरने की परमिशन नहीं दी। इसके बाद सेना की मदद से विमान इस्लामाबाद में उतरा। फिर मुर्शरफ ने पीएम नवाज शरीफ और उनके मंत्रियों को अरेस्ट करवा दिया और खुद राष्ट्रपति बन गए। हालांकि इसके बाद शरीफ और मुर्शरफ दोनों विदेश भाग गए।

First published on: Jul 08, 2025 09:31 AM

संबंधित खबरें