जम्मू-कश्मीर के पहलगाम की बैसरन घाटी में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के रिश्ते तनावपूर्ण स्थिति में आ गए हैं। भारत ने कूटनीतिक और रणनीतिक दोनों मोर्चों पर पाकिस्तान के खिलाफ कठोर कदम उठाए हैं, जिसके बाद से पाकिस्तान बैकफुट पर नजर आ रहा है। इसी कड़ी में बुधवार को पाकिस्तान ने गिलगित, स्कार्दू सहित पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) के अन्य उत्तरी क्षेत्रों के लिए सभी वाणिज्यिक उड़ानों को अचानक रद्द कर दिया है।
पाकिस्तान ने सुरक्षा कारणों से लिया फैसला
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (PIA) ने सुरक्षा कारणों से यह फैसला लिया है। उर्दू अखबार ‘जंग’ की रिपोर्ट के मुताबिक, कराची और लाहौर से स्कार्दू के लिए दो-दो उड़ानें रद्द की गई हैं। अखबार ने विमानन क्षेत्र के सूत्रों के हवाले से बताया है कि इस्लामाबाद से स्कार्दू जाने वाली दो उड़ानें और इस्लामाबाद से गिलगित जाने वाली चार उड़ानें भी रद्द कर दी गई हैं।
बढ़ते तनाव की बीच हवाई क्षेत्र की निगरानी तेज
‘एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ अखबार की रिपोर्ट में कहा कि भारत के साथ बढ़ते तनाव के कारण पाकिस्तान ने बढ़ी सुरक्षा चिंताओं के बीच अपने हवाई क्षेत्र की निगरानी तेज कर दी है। रिपोर्ट में बताया गया है कि सुरक्षा कारणों से बुधवार को गिलगित और स्कार्दू के लिए निर्धारित सभी वाणिज्यिक उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। अधिकारियों के मुताबिक ये कदम पूरी तरह एहतियाती हैं और इनका उद्देश्य क्षेत्रीय तनाव के दौरान राष्ट्रीय हवाई क्षेत्र की सुरक्षा सुनिश्चित करना है। साथ ही पाकिस्तानी अधिकारियों ने सभी हवाई अड्डों को उच्च निगरानी पर रखा है और सुरक्षा और निगरानी प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन किया जा रहा है।
भारतीय एयरलाइंस के लिए बंद किया एयरस्पेस
पाकिस्तान ने न सिर्फ घरेलू उड़ानों पर बल्कि विदेशी विमानों पर भी सख्त नजर रखनी शुरू कर दी है। नागरिक उड्डयन प्राधिकरण को निर्देश दिए गए हैं कि सभी आने वाले विदेशी विमानों की बारीकी से जांच की जाए। इसके अलावा, पाकिस्तान ने भारतीय एयरलाइंस के लिए अपने हवाई क्षेत्र को बंद कर दिया है। NOTAM (नोटिस फॉर एयरमेन) जारी कर एक महीने के लिए भारतीय सिविल, सैन्य और वीआईपी विमानों की पाकिस्तान की हवाई सीमा में एंट्री पर रोक लगा दी गई है।
भारत के संभावित एक्शन से डरा पाक!
गिलगित और स्कार्दू जैसे इलाके पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में आते हैं, जिसे भारत अपना अभिन्न अंग मानता है। इन क्षेत्रों में उड़ानों को रद्द करने और बढ़ी सैन्य गतिविधियां इस बात का संकेत है कि पाकिस्तान को भारत के संभावित जवाबी कार्रवाई को लेकर गहरी चिंता है। हालांकि, पाकिस्तान ने दावा किया है कि यह फैसला सिर्फ सुरक्षा के तहत लिया गया है।