Pakistan Bomb Blast: पाकिस्तान के क्वेटा में कंधारी बाजार में विस्फोट हुआ है। धमाके में चार लोग मारे गए हैं, वहीं कई के घायल होने की खबर है। बलूचिस्तान की राजधानी क्वेटा के कंधारी बाजार ईद की खरीदारी के चलते लोगों से खचाखच भरा था। धमाके के बाद घायलों के अस्पताल ले जाया गया है। बताया जा रहा है कि कंधारी बाजार में पुलिस की गाड़ी को निशाना बनाकर धमाके को अंजाम दिया गया।
धमाके का वीडियो सामने आया है। वीडियों में कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त दिख रही हैं। लोग डरे हुए भागते दिख रहे हैं। बता दें कि पाकिस्तान में पनप रहा आतंकी संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) लगातार पुलिस को निशाना बना रहा है।
और पढ़िए – VIDEO: पाकिस्तान का ‘तेंदुआ’ बॉर्डर क्रॉस कर भारत में घुसा, एक यूजर ने कहा- ‘चेक कर लो भाई, कहीं फट न जाए’
#Pakistan Deadly blast in Quetta’s Kandhari bazar killed four, 11 injured, A blast targeted a police vehicle in Quetta’s Kandahari Bazar. Initial police information suggests several people have been injured in the attack. pic.twitter.com/npRa9VOXdM
— Ghulam Abbas Shah (@ghulamabbasshah) April 10, 2023
---विज्ञापन---
इससे पहले शनिवार को खैबर कबायली जिले की बारा तहसील में एक धमाका हुआ था। इस धमाके में कम से कम 2 सैनिकों की मौत हो गई थी। इस धमाके में नायब सूबेदार हजरत गुल (37) और सिपाही नजीर उल्लाह महसूद (34) की मौत हो गई थी। ये एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस विस्फोट था।
और पढ़िए – दुनिया से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Edited By
Edited By