पाकिस्तान के क्वेटा में बलूचिस्तान नेशनल पार्टी की रैली को निशाना बनाकर विस्फोट किया गया। इस हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, 35 लोग घायल बताए जा रहे हैं। यह विस्फोट शाहवानी स्टेडियम के पास सरदार अताउल्लाह मेंगल की चौथी पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के समापन के बाद यह सारी घटना हुई।
At least 14 people killed and dozens injured in a suicide bombing in southwestern Pakistan. The blast reportedly occurred outside a stadium during a Balochistan Nationalist Party gathering. Syed Ali Shah has more from Quetta, Pakistan pic.twitter.com/yglssyg2HU
---विज्ञापन---— TRT World (@trtworld) September 2, 2025
बलूचिस्तान के स्वास्थ्य मंत्री ने दी जानकारी
बलूचिस्तान के स्वास्थ्य मंत्री बख्त मुहम्मद काकर ने हताहतों की संख्या की पुष्टि की। पुलिस के अनुसार, शुरू की जांच में खुलासा हुआ है कि हमले का लक्ष्य बीएनपी नेता अख्तर मेंगल और उनका काफिला था, लेकिन उनको कोई नुकसान नहीं पहुंचा।
सुरक्षा बलों ने की घेराबंदी
इस घटना के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर आपातकालीन सेवाओं में जुटे हुए हैं। सभी घायलों को पास के अस्पतालों में पहुंचाया गया। इन घायलों में कई की हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं, बीएनपी प्रवक्ता साजिद तरीन ने बताया कि विस्फोट में पार्टी के 13 लोगों की जान चली गई है। यह बम धमाका अख्तर मेंगल की गाड़ी के जाने के कुछ ही देर बाद हुआ।
जांच में जुटे अधिकारी
इस घटना के बाद अधिकारी विस्फोट वाली जगह की जांच कर रहे हैं। उनका अनुमान है कि क्या इसमें इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईड ) या आत्मघाती हमलावर शामिल था। इस घटना के बाद अख्तर मेंगल ने अपने एक्स पोस्ट अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं की मौत पर दुख जताया है।
Thank you for your prayers and messages. Alhumdulillah I am safe, but deeply heartbroken at the loss of our workers. Around 15 have been martyred and many injured. They stood by me and gave their lives for our cause. Their sacrifice will never be forgotten. May Allah grant them…
— Akhtar Mengal (@sakhtarmengal) September 2, 2025
बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री ने की कड़ी निंदा
बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री मीर सरफराज बुगती ने हमले की निंदा करते हुए इसे दुश्मनों की कायराना हरकत बताया है। उन्होंने कहा कि इस तरह की हिंसा का मकसद सिर्फ डर फैलाना है। मुख्यमंत्री मीर ने सभी घायलों की सही देखभाल करने के साथ-साथ जांच के भी आदेश दे दिए हैं। उन्होंने हमले के पीछे के लोगों को जल्द से जल्द पकड़ने की भी बात कही है।
ये भी पढ़ें- ‘हमारे रिश्ते बहुत अच्छे’, भारत के साथ संबंध को लेकर डोनाल्ड ट्रंप का एक और बयान