---विज्ञापन---

दुनिया

पाकिस्तान के वजीरिस्तान में बम ब्लास्ट, 7 लोगों की मौत, कई घायल

Blast in Pakistan: पाकिस्तान के साउथ वजीरिस्तान में ब्लास्ट का खबर सामने आई है। इस ब्लास्ट में सात लोगों के मारे जाने की खबर है, जबकि कई लोग घायल बताए जा रहे हैं।

Author Edited By : Satyadev Kumar Updated: Apr 28, 2025 16:28
Blast in South Waziristan

पाकिस्तान के साउथ वजीरिस्तान में ब्लास्ट का खबर सामने आई है। इस ब्लास्ट में सात लोगों के मारे जाने की खबर है, जबकि कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, स्थानीय शांति समिति की बैठक के दौरान यह विस्फोट किया गया। बम विस्फोट में वाना बाजार में स्थित शांति समिति का कार्यालय पूरी तरह नष्ट हो गया है। मलबे में कई लोग फंसे हुए हैं। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, इस विस्फोट में एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। अब तक 4 घायल व्यक्तियों को मलबे से बाहर निकाला गया है और उन्हें अस्पताल ले जाया गया है।

---विज्ञापन---

शांति समिति के कार्यालय को बनाया निशाना

डेली टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, दक्षिणी वजीरिस्तान के वाना इलाके में एक स्थानीय शांति समिति के सदस्य के कार्यालय को निशाना बनाकर घातक विस्फोट किया गया, जिसमें 7 लोगों की मौत हो गई और 15 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। विस्फोट के कारण कार्यालय ढह गया और वहां मौजूद लोग मलबे के नीचे दब गए। स्थानीय निवासियों के साथ बचाव दल घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों और मृतकों को निकाला। फिर उन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया।

हमलावरों को ढूंढने के लिए चलाया जा रहा तलाशी अभियान

वारदात की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने इलाके को घेर लिया है और हमले के लिए जिम्मेदार लोगों की पहचान के लिए तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। अधिकारियों ने अभी तक हमलावरों या विस्फोट में इस्तेमाल किए गए विस्फोटकों के बारे में बारे में कोई खुलासा नहीं किया है। पुलिस ने बताया कि जांच जारी है और अधिकारी अपराधियों की तलाश में जुटे हुए हैं।

वजीरिस्तान की मस्जिद में IED ब्लास्ट

बता दें कि इससे पहले पिछले महीने मार्च में भी पाकिस्तान के दक्षिणी वजीरिस्तान में मौलाना अब्दुल अजीज मस्जिद में आईईडी विस्फोट हुआ था, जिसमें जेयूआई के जिला प्रमुख अब्दुल्ला नदीम गंभीर रूप से घायल हो गए थे। जिला पुलिस अधिकारी आसिफ बहादर ने बताया था कि आजम वारसाक बाइपास रोड पर मौलाना अब्दुल अजीज मस्जिद में दोपहर 1:45 बजे एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) विस्फोट हुआ, जिसे मस्जिद के चबूतरे पर लगाया गया था। इस हमले में जेयूआई से जुड़े तीन अन्य लोगों को भी मामूली चोटें आई थीं।

HISTORY

Edited By

Satyadev Kumar

First published on: Apr 28, 2025 04:14 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें