पाकिस्तान में बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को हाईजैक कर लिया, जिससे पाकिस्तानी सरकार और सेना में हड़कंप मच गया। बीएलए ने दावा किया है कि उनके कब्जे में 182 यात्री हैं। उन्होंने पाकिस्तान को चेतावनी दी है कि अगर सेना ने एक्शन किया तो 182 यात्रियों की हत्या कर देंगे। आइए जानते हैं कि BLA ने कैसे ट्रेन हाईजैक की। इसे लेकर पहला वीडियो सामने आया है।
ऐसे ट्रेन को किया हाईजैक
बोलान के माशकाफ में बलूच लिबरेशन आर्मी ने ट्रेन के रूट में टनल नंबर-8 में रेलवे ट्रैक को बम से उड़ा दिया, जिससे जाफर एक्सप्रेस बेपटरी हो गई। इसके बाद बीएलए के लड़ाकों ने गोलीबारी कर दी, जिसमें ट्रेन का ड्राइवर जख्मी हो गया। बलूचिस्तान पथरीला इलाका है, जिससे यहां 17 सुरंगें हैं और ट्रेनों की स्पीड कम रहती है, जिसका बीएलए ने फायदा उठाया।
यह भी पढ़ें : पाकिस्तान में ट्रेन हाईजैक, बलूच लिबरेशन आर्मी की कैद में 450 यात्री, मारे गए 6 जवान
BLA ने सेना की जमीनी कार्रवाई को किया विफल
बलूचिस्तान में अलगाववादियों के अटैक का खतरा रहा है, इसलिए ट्रेनों में सुरक्षा बलों के जवान तैनात रहते हैं। जवानों ने भी बीएलए के लड़ाकों पर गोली चलाई। इस मुठभेड़ में पाकिस्तान के 11 जवान मारे गए और पाक आर्मी की जमीनी कार्रवाई को विफल कर दिया। इस तरह बीएलए ने ट्रेन को हाईजैक कर लिया और ट्रेन में मौजूद 450 यात्रियों में से महिलाओं, बच्चों एवं बलूच के लोगों को रिहा कर दिया। हालांकि, आर्मी के जवानों को बंधक बना लिया।
बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी ने पाकिस्तान में जाफर एक्सप्रेस को हाईजैक कर लिया है. ट्रेन में करीब 500 यात्री सवार थे. इन यात्रियों में ISI अधिकारी भी शामिल हैं. ट्रेन पर अटैक का वीडियो अब सामने आया है. #pakistantrainhijack#bla pic.twitter.com/FFGak6Nycq
— Rohan Sharma 🇮🇳 (@Rohan167_) March 11, 2025
क्वेटा से पेशावर जा रही थी ट्रेन
डॉन न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, जाफर एक्सप्रेस पाकिस्तान के दक्षिण-पश्चिमी बलूचिस्तान प्रांत के क्वेटा से खैबर पख्तूनख्वा के पेशावर जा रही थी, तभी बलूचिस्तान में उस पर भारी गोलीबारी हुई। बलूचिस्तान सरकार ने स्थानीय अधिकारियों को तत्काल इमरजेंसी उपाय करने का निर्देश दिया है। रेलवे विभाग ने बचाव कार्य के लिए घटनास्थल पर और ट्रेनें भेजी हैं।
ट्रेन हाइजैक पहला वीडियो आया सामने
स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता डॉ. वसीम बेग के अनुसार, क्वेटा के सिविल अस्पताल में भी आपातकाल घोषित कर दिया गया है। बेग ने कहा कि सभी कंसल्टेंट, डॉक्टर, फार्मासिस्ट, स्टाफ नर्स और पैरामेडिकल स्टाफ को अस्पताल में बुलाया गया है। इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में आग लगी और ट्रेन जाती हुई दिखाई दे रही है।
यह भी पढ़ें : पाकिस्तानी राजदूत केके एहसान वागन कौन? जिन्हें अमेरिका में नहीं मिली एंट्री