Pakistan 50 Employees Did Not Get Salary Year: पाकिस्तान से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां खैबर पख्तूनख्वा प्रांत की सरकार ने 50 से अधिक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को कई सालों से वेतन नहीं दिया है। वे बिना वेतन के ही काम कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार खैबर पख्तूनख्वा सरकार के एक पूर्व स्वास्थ्य अधिकारी के खिलाफ चल रही जांच समय पर पूरी नहीं हो पाई। इसलिए सरकार ने चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों का वेतन ही रोक दिया।
इसलिए उठाया गया सैलरी रोकने का कदम
द न्यूज इंटरनेशनल की रिपोर्ट की मानें तो पाकिस्तान के मुख्य सचिव नदीम असलम चौधरी ने तत्कालीन जिला स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. कचकोल खान के खिलाफ रिश्वतखोरी के एक मामले में जांच का आदेश दिया था। अधिकारी को 2022 में निलंबित कर दिया गया। रिपोर्ट के अनुसार जांच समय पर पूरी नहीं हो पाई। क्योंकि उस समय के स्वास्थ्य सचिव कचकोल खान के समर्थन में थे। इसके बाद कार्यवाहक सीएम ने मामले का अध्ययन करने के लिए एक और समिति का गठन किया। पूरा एक साल बीत जाने के बाद भी समिति अपनी जांच पूरी नहीं कर पाई।
अधिकारी को 2 बार किया गया निलंबित
इस दौरान निलंबित अधिकारी को सरकार ने फिर से बहाल कर दिया। इमरान खान की पार्टी पीटीआई ने स्वास्थ्यकर्मियों की शिकायतों का समर्थन किया है। इमरान खान के नेतृत्व वाली पीटीआई सरकार ने अधिकारी को फिर से निलंबित कर दिया था। लेकिन इस बार सोशल मीडिया पर इससे जुड़े सबूत साझा किए गए। जिसमें पता चला कि 50 चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को बजटीय मंजूरी के बिना ही नियुक्त कर दिया गया।