---विज्ञापन---

दुनिया

सिर्फ 4 दिन भारत के सामने टिक पाएगी पाकिस्तान सेना, 5वें दिन खेल हो जाएगा खत्म!

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान पर कूटनीतिक और आर्थिक दबाव बढ़ाया है। पाकिस्तान के मंत्रियों की ओर से लगातार भारत को युद्ध की गीदड़भभकी दी जा रही है, लेकिन शायद उन्हें यह नहीं पता है कि भारत के सामने पाक सेना सिर्फ 4 दिन ही टिक पाएगी। पाकिस्तान के पास सिर्फ 4 दिन के गोला-बारूद बचे हैं।

Author Edited By : Deepak Pandey
Updated: May 3, 2025 22:01
pakistan missile
पाकिस्तान की सेना भारत से लड़ने के लिए कितने दिन हैं गोला बारूद।

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव कम होने का नाम नहीं ले रहा है। भारत की डिप्लोमेटिक स्ट्राइक से पाकिस्तान बुरी तरह से डरा हुआ है। इस वक्त पाकिस्तान की सैन्य तैयारी खतरे में है। अगर भारत के साथ युद्ध होता है तो पाकिस्तान का खेल खत्म हो जाएगा, क्योंकि पाक सेना तोपखाने के गोला-बारूद की गंभीर कमी का सामना कर रही है। उसके पास सिर्फ 4 दिन के लिए ही गोला-बारूद बचे हैं और 5वें दिन पाकिस्तानी सेना के पास भारत से लड़ने की ताकत नहीं रहेगी।

पाकिस्तान के पास सिर्फ 4 दिन का गोला-बारूद, क्या कहती है रिपोर्ट?

न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान की सेना के पास इस वक्त पर्याप्त मात्रा में तोपखाने के गोला-बारूद नहीं हैं, जिससे उसकी युद्ध क्षमता सीमित होकर सिर्फ 4 दिनों तक ही रह गई है। इस कमी का कारण हाल ही में पाकिस्तान द्वारा यूक्रेन के साथ किए गए हथियार सौदे हैं, जिससे उसका युद्ध भंडार खत्म हो गया है। सूत्रों के अनुसार, सेना को आपूर्ति करने वाली पाकिस्तान आयुध फैक्ट्रियों (POF) को बढ़ती वैश्विक मांग और पुरानी उत्पादन सुविधाओं के बीच आपूर्ति को फिर से भरने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा है। नतीजतन, पाकिस्तान का गोला-बारूद भंडार सिर्फ 96 घंटे यानी 4 दिनों तक ही भारत को झेल सकता है।

---विज्ञापन---

यह भी पढे़ं : उमर अब्दुल्ला से मुलाकात के बाद पीएम मोदी की नेवी चीफ से सीक्रेट मीटिंग, पाकिस्तान की बढ़ी टेंशन!

पाकिस्तान का क्यों बिगड़ा सैन्य संतुलन? 

पाकिस्तान ने अप्रैल 2025 में सोशल मीडिया पर दावा किया था कि पाकिस्तान के तोपखाने-भारी सिद्धांत के लिए महत्वपूर्ण 155 मिमी तोपखाने के गोले यूक्रेन को भेज दिए गए थे, जिससे देश में गोला-बारूद का भंडार कम हो गया। तोपखाने के गोला-बारूद की कमी का पाकिस्तान के सैन्य पर गंभीर प्रभाव पड़ता है, जो तोपखाने और बख्तरबंद इकाइयों पर बहुत अधिक निर्भर है। पाकिस्तान ने यूक्रेन को गोला-बारूद देकर खुल खाली हो गया है।

---विज्ञापन---

पाकिस्तान के पूर्व सेना प्रमुख बाजवा ने आर्मी की ताकत पर क्या दिया बयान? 

इससे पहले पूर्व सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने यह माना था कि पाकिस्तान के पास भारत के साथ लंबे समय तक युद्ध करने के लिए गोला-बारूद और आर्थिक ताकत की कमी है। सूत्रों का कहना है कि खुफिया रिपोर्टों से पता चला है कि पाकिस्तान ने संभावित संघर्ष की आशंका में भारत-पाकिस्तान सीमा के पास गोला-बारूद के डिपो बनाए हैं।

साइबर हमले की कोशिश भी नाकाम, भारतीय एजेंसियां सतर्क

इस बीच पाकिस्तान को एक और मोर्चे पर शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा है। पाकिस्तान द्वारा प्रायोजित हैकर समूहों जैसे ‘साइबर ग्रुप HOAX1337’ और ‘नेशनल साइबर क्रू’ ने 1 मई को कुछ भारतीय वेबसाइटों में सेंध लगाने की असफल कोशिश की थी। इन हैकिंग प्रयासों की तुरंत पहचान की गई और साइबर सुरक्षा एजेंसियों ने उन्हें निष्प्रभावी कर दिया। हैकर्स ने आर्मी पब्लिक स्कूल नगरोटा और सुंजवान की वेबसाइटों को हैक करने की नापाक कोशिश की, ताकि पहलगाम में मारे गए लोगों का मजाक उड़ाया जाए।

भारत की कूटनीतिक स्ट्राइक से कैसे चौतरफा घिरा पाकिस्तान?

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत के कूटनीतिक एक्शन से पाकिस्तान पर जबरजदस्त दबाव बना हुआ है। भारत ने पाकिस्तान में भारतीय दूतावास बंद और पाक उच्चायोग को सील करने का फैसला लिया। साथ ही भारत सरकार ने सिंधु जल समझौता सस्पेंड कर पाकिस्तानी नागरिकों का वीजा रद्द कर दिया। भारत सरकार ने अटारी-वाघा सीमा बंद कर दिया।

यह भी पढे़ं : IMF क्या, कैसे करता है वित्तीय सहायता? भारत ने बड़ा दांव चल ऐसे तोड़ी पाकिस्तान की कमर!

पाकिस्तान को कैसे आर्थिक चोट पहुंचाएगा भारत?

भारत अब पाकिस्तान आर्थिक चोट पहुंचाने की तैयारी कर रहा है। इसे लेकर भारत सरकार चाहती है कि पाकिस्तान को अंतरराष्‍ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) से मिलने वाला फंड न मिले। इसे लेकर मोदी सरकार ने आईएमएफ को पाकिस्तान को दिए गए कर्जों की समीक्षा करने की अपील की। साथ ही आतंकवाद के मुद्दे पर पाकिस्तान को भारत घेरेगा और उसे आईएटीएफ की ग्रे लिस्ट में डालने की कोशिश करेगा।

First published on: May 03, 2025 08:52 PM

संबंधित खबरें