Operation Sindoor: भारत के ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान के कई आतंकी ठिकाने तबाह हो गए। इसी बीच हाल ही में कुछ हाई रिजॉल्यूशन सैटेलाइट तस्वीरें सामने आईं, जिसमें देखा जा सकता है कि भारत के हमले में पाकिस्तान के ‘मुरीदके एयरबेस’ को काफी नुकसान हुआ है। इस पर पाकिस्तान की सरकार के मंत्री राणा तनवीर हुसैन का बयान सामने आया है, जिसमें वह कहते दिख रहे हैं कि ‘बर्बादी को दुरुस्त करने में जो भी खर्च आएगा, उसकी भरपाई पाकिस्तान की सरकार करेगी।
शहबाज के मंत्री ने क्या किया ऐलान?
पाकिस्तान पहले भारत के हमले में किसी भी तरह के नुकसान से इनकार करता है, फिर वह खुद ही इसकी पुष्टि भी कर देता है। एक बार फिर से पाकिस्तान का झूठ सामने आया है। हाल ही में शहबाज शरीफ के मंत्री राणा तनवीर हुसैन का एक वीडियो सामने आया है। वह मुरीदके में लश्कर के तबाह ठिकानों पर पहुंचे हैं। मंत्री ने मुरीदके पहुंचकर आतंकी प्रोजेक्ट को जारी रखने से जुड़े जरूरी ऐलान किए हैं।
ये भी पढ़ें: डोनाल्ड ट्रंप कनाडा के बिना क्यों नहीं बना सकते गोल्डन डोम? सामने आई ये बड़ी वजह
उन्होंने जानकारी दी कि ‘मुरीदके में आतंकी कैंप पर भारत के हमले के बाद हुई बर्बादी को दुरुस्त करने में जो भी खर्च आएगा, वो पाकिस्तान की सरकार भरेगी। साथ ही जो लोग मारे गए हैं उनके परिवार का भी ख्याल रखा जाएगा।’ घटना के बाद मुरीदके आतंकी कैंप में रहने वालों के वीडियो सामने आए, जिसमें उन्होंने बताया कि जिन जगहों पर भारत ने मिसाइल दागी, वे हाफिज सईद के ट्रेनिंग कैंप थे। समय रहते ज्यादातर लोगों को वहां से हटा दिया गया था।
सैटेलाइट तस्वीरें आईं सामने
पाकिस्तान के मुरीदके एयरबेस की कुछ सैटेलाइट तस्वीरें सामने आईं, जिसमें एक तस्वीर 16 अप्रैल की और दूसरी 10 अप्रैल के बाद की है। इन दोनों तस्वीरों में एयरबेस के नुकसान को देखा जा सकता है। भारत के हमले के बाद एयरबेस में 30 मीटर की दूरी पर करीब 3 मीटर चौड़ा गड्ढा दिख रहा है। साथ ही छत का एक हिस्सा भी गिरा हुआ है। बता दें मुरीदके एयरबेस पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में चकवाल जिले में है।
ये भी पढ़ें: क्या पाकिस्तान का ‘मुरीदके एयरबेस’ भी था भारत के निशाने पर? सैटेलाइट तस्वीरों से हुआ खुलासा