---विज्ञापन---

दुनिया

दीपू दास, अमृत मंडल के बाद बांग्लादेश में एक और हिंदू युवक पर हमला, भारतीयों ने लगाई मदद की गुहार

Bangladesh Violence: दीपू चंद्र दास और अमृत मंडल नामक हिंदू युवकों की बांग्लादेश में हुई हत्या से अभी भारत उभर नहीं पाया है. इसी बीच बांग्लादेश में रह रहे एक और हिंदू युवक पर कट्टरपंथियों की भीड़ ने हमला बोल दिया. क्या है पूरा मामला, पढ़िए इस रिपोर्ट में.

Author Written By: Varsha Sikri Updated: Dec 27, 2025 12:43
Bangladesh Hindu Attacked
Credit: Social Media

बांग्लादेश में अब एक और हिंदू युवक को कट्टरपंथियों ने निशाने पर लेने की कोशिश की है. चांदपुर जिले के फरीदगंज में ईशनिंदा यानि ईश्वर का अपमान करने का झूठा आरोप लगाकर अनिक दास नामक हिंदू युवक पर कट्टरपंथियों की भीड़ ने हमला बोल दिया, जिसमें वो बाल बाल बच गया. इससे पहले हिंदू युवक दीपू दास और अमृत मंडल को भी इसी तरह के हमले में मौत के घाट उतार दिया गया था.

ये भी पढ़ें: यूनुस का वो एक गलत फैसला.. जिससे शुरू हुई बांग्लादेश की उल्टी गिनती, हिंदू भी भुगत रहे हैं खामियाजा

---विज्ञापन---

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, शुक्रवार रात सोशल मीडिया पर अफवाह फैल गई कि अनिक दास नामक हिंदू युवक ने ईश्वर की निंदा की है, जिसके बाद मुस्लिम कट्टरपंथी उसको निशाना बनाने के लिए निकल गए. अनिक ने किसी तरह पास के एक हिंदू मंदिर में शरण ली. स्थानीय हिंदू समुदाय के लोगों ने बताया कि पुलिस वहां देरी से पहुंची. जिसके बाद अनिक को सुरक्षित जगह पर ले जाया गया. गनीमत ये रही कि अनिक दास की जान बच गई लेकिन मंदिर परिसर को कट्टरपंथियों ने काफी नुकसान पहुंचाया.

2 हिंदू युवक पहले ही गंवा चुके हैं जान

बांग्लादेश में इंकलाब मंच के युवा नेता उस्मान हादी की मौत के बाद काफी हिंसा भड़की थी. जिसमें दीपू चंद्र दास नामक हिंदू युवक को मॉब लिंचिंग के दौरान मौत के घाट उतार दिया गया था. दीपू चंद्र की मौत से भारत उभरा भी नहीं था, उसके कुछ दिन बाद ही अमृत मंडल नामक हिंदू युवक पर झूठे आरोप लगाकर उन्हें भीड़ ने इतना पीटा कि उनकी मौत हो गई.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: बांग्लादेश में हिंदुओं पर हुए हमलों पर भारत का बड़ा बयान, Awami League के मुद्दे पर रखी डिमांड

हिंदुओं में दहशत का माहौल

बांग्लादेश में रह रहे हिंदुओं में दहशत का माहौल है. उन्होंने भारत सरकार से गुहार लगाई है कि वो किसी तरह उन्हें बांग्लादेश से बाहर निकाल ले. वहीं, अब तो बांग्लादेश राष्ट्रवादी पार्टी के नेता तारिक रहमान की वतन वापसी से माहौल और बिगड़ने की आशंका जताई जा रही है. तारिक रहमान को बांग्लादेश का कट्टरपंथी नेता माना जाता है. जिसके बाद हिंदू और भी डरे हुए हैं.

First published on: Dec 27, 2025 11:59 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.