TikTok Ban: टिकटॉक को कई देशों ने बैन कर दिया है। ब्रिटिश मंत्री ओलिवर डाउडेन ने गुरुवार को कहा कि सरकार सरकारी उपकरणों पर टिकटॉक के उपयोग पर प्रतिबंध लगाएगी। उन्होंने कहा कुछ प्लेटफार्मों पर संवेदनशील डेटा का उपयोग कैसे किया जा सकता है, इस बारे में जोखिम था।
डाउडेन ने सांसदों से कहा, हम सरकारी उपकरणों पर टिकटॉक के उपयोग पर भी प्रतिबंध लगाने जा रहे हैं। हम तत्काल प्रभाव से ऐसा करेंगे। भारत, अमेरिका समेत कई देश पहले ही टिकटॉक को बैन कर चुके हैं। इस ऐप को सिक्योरिटी के लिए खतरनाक बताया जा रहा है। बेल्जियम में भी टिकटॉक को अब सरकारी कर्मचारी अपने काम के फोन में इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे।
और पढ़िए – अमेरिकी एयरफोर्स ने जारी किया रूसी जेट के हमले का VIDEO, कहा- ये कदम गैर जिम्मेदार और भड़काऊ
भारत में 2020 में बैन हुआ Tiktok
बता दें कि भारत की मोदी सरकार ने टिकटॉक पर साल 2020 में बैन लगा दिया था। सरकार ने 29 जून 2020 में 59 चाइनीज एप पर बैन लगाया था। यह पहली बार था जब इतनी बड़ी संख्या में सरकार द्वारा किसी मोबाइल एप पर प्रतिबंध लगाया गया हो। इस लिस्ट में पहला नाम Tiktok का था। इसके अलावा कैमस्कैनर और पबजी (PUBG) जैसे लोकप्रिय एप्स को भी बैन किया गया था। इन एप को डाटा सुरक्षा को लेकर खतरा बताया जा रहा था।
और पढ़िए – दुनिया से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Edited By