North Korea’s spy satellite: उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन को बड़ा झटका लगा है। बुधवार को उड़ान भरने के तुरंत बाद आर्मी स्पाई सैटेलाइट दुर्घटना का शिकार हो गया और पीले सागर में जा गिरा। इस बात की जानकारी नॉर्थ कोरिया की योनहाप समाचार एजेंसी ने दी है। उत्तर कोरिया का कोई भी सैटेलाइट स्पेस में मौजूद नहीं है। इस असफलता के बाद किम जोंग अपना दूसरा सैटेलाइट लॉन्च करने की योजना बना रहे हैं।
इंजन में आई तकनीकी खामी
कोरिया सेंट्रल न्यूज एजेंसी (KCNA) के अनुसार, उत्तर कोरिया ने पश्चिमी तट पर स्थित रॉकेट लॉन्चिंग स्टेशन से 6:27 बजे मल्लिगयोंग -1 लॉन्च किया। यह आर्मी स्पाई रॉकेट चोलिमा -1 पर लगा था। चोलिमा ने नॉर्मल उड़ान भरी। पहला चरण आसानी से पूरा हो गया था। लेकिन दूसरे चरण में इंजन में तकनीकी खराबी आ गई। इसकी वजह से सैटेलाइट समुद्र में गिर गया। उत्तर कोरिया ने यह भी कहा कि वह नए सैटेलाइट लॉन्चिंग में सभी कर्मियों को दूर करेगा और जल्द फिर से लॉन्चिंग होगी। तानाशाह किम जोंग ने अपने देश की अतंरिक्ष एजेंसी को लॉन्चिंग की तैयारियों को फिर से अंतिम रूप देने के निर्देश दिए हैं।
यह भी पढ़ें: Pakistan News: लश्कर-ए-तैयबा के टॉप कमांडर की जेल में मौत, 26/11 को अंजाम देने वाले आतंकियों को दी थी ट्रेनिंग
North Korea's spy satellite "crashes into sea", vows 2nd launch "as soon as possible"
---विज्ञापन---Read @ANI Story | https://t.co/SWpDKspgIo#NorthKorea #Japan #ballisticmissile #SouthKorea pic.twitter.com/bX4i1uGMiO
— ANI Digital (@ani_digital) May 31, 2023
जापानी पीएम फुमियो ने किया आगाह
जापान ने उत्तर कोरिश के इस मिशन पर कड़ी आपत्ति जताई है। जापान ने उत्तर कोरिया के प्रोजेक्टाइल को संभावित बैलिस्टिक मिसाइल करार दिया। प्योंगयांग ने जापान के तटरक्षक बल को खतरों को लेकर आगाह किया है। जापानी पीएम फुमियो किशिदा ने चेतावनी दी कि इस मिशन में आगे बढ़ना संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों का उल्लंघन होगा। संयुक्त राष्ट्र के प्रस्तावों के अनुसार हथियारों से संबंधित कार्यों के लिए उत्तर कोरिया पर प्रतिबंध लगाए गए हैं।
ये भी पढ़ेंः दुनिया से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें