North Korean is threatening to attack South Korea: दक्षिण कोरिया और उत्तर कोरिया के बीच बढ़ते तनाव को लेकर पूरी दुनिया चिंतित है। उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन का आक्रामक रुख इस क्षेत्र में कभी भी युद्ध की वजह बन सकता है। अगर युद्ध हुआ तो इससे भारी तबाही मचेगी। किम दक्षिण कोरिया और अमेरिका को अपना सबसे बड़ा दुश्मन मानते हैं और उन्हें क्षेत्र में तनाव के लिए जिम्मेदार ठहराते हैं। इस सप्ताह अपने बयान में उत्तर कोरिया ने दक्षिण कोरिया को अपना मुख्य दुश्मन घोषित कर दिया है। साथ ही दोनों देशों के एकीकरण की संभावना को भी खत्म कर दिया है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक किम जोंग उन ने कहा है कि उनका युद्ध शुरू करने का कोई इरादा नहीं है, लेकिन युद्ध से बचने का भी कोई इरादा नहीं है। उत्तर कोरिया रूस से भी नजदीकियां बढ़ा रहा है। हाल के दिनों में दक्षिण कोरिया के करीब कई बार फायरिंग की है और साथ ही मिसाइल का परीक्षण भी किया है। दक्षिण कोरिया किम पर लगातार उकसाने वाली हरकत करने का आरोप लगाता रहा है। किम दक्षिण कोरिया को लगातार धमकी दे रहे हैं। हाल ही में उन्होंने कहा कि अगर दक्षिण कोरिया, उत्तर कोरिया के एक मिलीमीटर से भी कम क्षेत्र का उल्लंघन करता है तो माना जाएगा कि वह जंग के लिए उकसा रहा है।
ये भी पढ़ें-Video: टेक ऑफ के बाद प्लेन में लगी आग, फिर पायलट ने लिया ये फैसला तो टल गया बड़ा हादसा
युद्ध होने की आशंका
एनडीटीवी की एक रिपोर्ट के मुताबिक सांगजी विश्वविद्यालय में सैन्य अध्ययन के प्रोफेसर चोई गि-इल ने कहा, अब दोनों कोरिया के बीच सशस्त्र संघर्ष होने की सबसे अधिक आशंका है। उन्होंने बताया कि 2010 में जब उत्तर कोरिया ने सुदूर दक्षिण कोरियाई सीमावर्ती द्वीप येओनपयोंग पर गोलाबारी की तो सियोल के F-16 जेट हवा में हमला करने के लिए तैयार थे, लेकिन तत्कालीन राष्ट्रपति ली म्युंग-बाक ने इसे रोक दिया, क्योंकि वे नहीं चाहते थे कि स्थिति और खराब हो। इस गोलीबारी में 4 लोग मारे गए थे। अगर फिर से ऐसी घटना होती है तो इसकी कोई गारंटी नहीं है कि सियोल उग्र प्रतिक्रिया नहीं देगा।
ये भी पढ़ें-नौकरी दिलाने में IIM जैसे बड़े संस्थानों को भी आ रही दिक्कत, आखिर क्या है इसकी वजह?